Page Loader
कोरोना वायरस के खौफ से आइसोलेशन में रखे गए अनूप जलोटा और दिलीप कुमार

कोरोना वायरस के खौफ से आइसोलेशन में रखे गए अनूप जलोटा और दिलीप कुमार

Mar 17, 2020
09:48 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है। हर दिन इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश के कई हिस्सों में आवाजाही को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब खबर आई है कि भजन सम्राट अनूप जलोटा को मुंबई के होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अपने एक अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी है। वहीं दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार भी आइसोलेशन में हैं।

सुरक्षा

लंदन से लौटे थे अनूप जलोटा

बता दें कि अनूप लंदन से लौट रहे थे और मुंबई एयरपोर्ट से ही उन्हें सीधे होटल ले जाया गया। यहां वह दो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। अनूप ने ट्वीटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं बीएमसी द्वारा 60 साल से ज्यादा उम्र के यात्रियों को दी गई मेडिकल सेवा में हूं। मुझे डॉक्टर्स की एक टीम होटल मिराज ले गई। मैं सभी यात्रियों से सहयोग और कोरोना वायरस को नियंत्रित करने की अपील करता हूं।'

ट्विटर पोस्ट

अनूप जलोटा का ट्वीट

अन्य अभिनेता

दिलीप कुमार को भी आइसोलेशन में रखा गया

वहीं दूसरी ओर 97 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार ने अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए खुद को आइसोलेशन में रख दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सभी लोगों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा घर के अंदर ही रहें। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी सायरा बानो उन्हें कोरोना वायरस से दूर रखने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

दिलीप कुमार का ट्वीट

खौफ

कोरोना वायरस के डर से सहमी दुनिया

गौरतलब है कि चीन के वुहान से शुरु हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर में पैर पसार चुका है। भारत में इसके 130 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में इससे लगभग दो लाख लोग संक्रमित हैं। इसके डर से भारत के कई राज्यों में सिनेमाघर बंद हैं जिसके कारण कई बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ डेट आगे खिसका दी गई है और लगभग सभी तरह की शूटिंग बंद हैं।