Page Loader
कोरोना वायरस: केंद्रीय मंत्री नहीं करेंगे विदेश यात्राएं, दिल्ली में सिनेमा हॉल और स्कूल-कॉलेज बंद

कोरोना वायरस: केंद्रीय मंत्री नहीं करेंगे विदेश यात्राएं, दिल्ली में सिनेमा हॉल और स्कूल-कॉलेज बंद

Mar 12, 2020
06:06 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री अगले कुछ दिनों तक विदेश यात्रा नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इसके अलावा जिन स्कूल और कॉलेज में परीक्षाएं नहीं है वो भी बंद रहेंगे। इससे पहले सरकार ने प्राइमरी स्कूल बंद किए थे।

जानकारी

डरने की नहीं सावधान रहने की जरूरत- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'डरने की नहीं सावधान रहने की जरूरत है। केंद्र सरकार का कोई भी मंत्री कुछ दिनों तक विदेश यात्रा नहीं करेगा। मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि अगर जरूरी न हो तो वो भी यात्रा करने से बचें।'

कोरोना का असर

प्रधानमंत्री मोदी की दो विदेश यात्राएं हो चुकी हैं रद्द

कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री मोदी की दो विदेश यात्राएं रद्द हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी को 17 मार्च को शेख मुजीबर रहमान की जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह में शिरकत करने के लिए बांग्लादेश जाना था, लेकिन यह आयोजन रद्द हो गया, जिसके चलते उनकी यह यात्रा टल गई। इससे पहले उन्हें भारत-यूरोपीय यूनियन समारोह में हिस्सा लेने ब्रसेल्स जाना था, लेकिन यह दौरा भी कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया था।

ऐहतियात

प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं लिया था होली मिलन कार्यक्रम में भाग

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार होली मिलन कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं लिया था। इसकी जानकारी देते हए उन्होंने कहा था कि विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए बड़े समूहों में इकट्ठा न होने की सलाह दी है। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी होली पर किसी समारोह में हिस्सा नहीं लिया था।

जानकारी

भारत ने 15 अप्रैल तक निलंबित किए वीजा

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत समेत दुनियाभर के देश ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं। भारत ने 15 अप्रैल तक सभी प्रकार के वीजा निलंबित कर दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा देशों से आने वाले लोगों को एकांत में रखा जाएगा।

महामारी

118 देशों में फैल चुका है कोरोना वायरस

दुनियाभर में अभी तक 118 देशों में कोरोना वायरस के एक लाख 24 हजार 518 मामले सामने आ चुके हैं और 4,607 लोगों की इसकी वजह से मौत हो गई है। भारत में अभी तक 73 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से तीन ठीक हो चुके हैं। इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित चीन हुआ है। यहां अब तक 80,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद इटली (12,462) और ईरान (9,000) का नंबर है।

वायरस

क्या है कोरोना वायरस?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस एक वायरस परिवार है। इससे पीड़ित होने पर जुकाम, सांस लेने में परेशानी और किडनी फेल होने से मौत तक हो सकती है। पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरा व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो जाता है। अभी तक इसका उपचार नहीं ढूंढा जा सका है। केवल लक्षणों के आधार पर पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। इसका इलाज मिलने में 18-24 महीने लग सकते हैं।

बचाव और लक्षण

ये हैं कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव

इस वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले बुखार की शिकायत होती है। उसके बाद खांसी और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। यह छूने, हाथ मिलाने, खांसने और छींकने से हवा में फैलता है और दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है। इससे बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखें, बीमार व्यक्ति के पास जाने से बचें, खांसते या छींकते समय मुंह पर मास्क रखें और बीमार होने पर घर से बाहर निकलने से बचें।