कोरोना वायरस: भारत में बीते दिन 53,601 नए मामले, दुनियाभर में दो करोड़ से अधिक संक्रमित
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए और 871 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में चार दिन बाद 60,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 22,68,675 हो गई है, वहीं 45,257 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,39,929 हो गई है।
रिकवरी रेट 70 प्रतिशत के करीब
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 47,746 मरीज ठीक हुए और इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 15,83,489 हो गई है, जोकि कुल मामलों के 69.80 प्रतिशत हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 6,98,290 टेस्ट किए गए गए। इसी के साथ देश में कुल टेस्टों की संख्या लगभग 2.52 करोड़ हो गई है।
तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र इस सूची में पहले नंबर पर है। राज्य में अब तक 5,24,513 मामले सामने आए हैं जिनमें से 18,050 मरीजों की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 3,02,815 मामले सामने आए हैं और 5,041 मरीजों की मौत हुई है। 2,116 मौत और 2,35,525 मामलों के साथ आंध्र प्रदेश और 3,312 मौत और 1,82,354 मामलों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में नए मामलों में गिरावट
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 9,181 नए मामले सामने आए और 293 मरीजों की मौत हुई। राज्य में पिछले दो दिन से 12,000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे। आंध्र प्रदेश में भी पिछले पांच दिन से 10,000 से अधिक मामले आने का सिलसिला टूटा और सोमवार को 7,665 नए मामले सामने आए। वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,914 नए मामले और कर्नाटक में 4,267 नए मामले सामने आए।
मशहूर शायर राहत इंदौरी भी पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित
देश में बड़ी हस्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने का सिलसिला जारी है और आज सुबह मशहूर शायर राहत इंदौरी को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया। 70 वर्षीय इंदौरी को इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वैश्विक स्तर पर संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार
पूरी दुनिया की बात करें तो संक्रमित की संख्या दो करोड़ पार कर गई है, वहीं 7.34 लाख लोगों को इसकी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 50.89 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.63 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 30.57 लाख संक्रमितों में से 1.01 लाख मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में पांचवें स्थान पर है।