सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
कोरोना वायरस का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्मी हस्तियां भी इससे बच नहीं पा रही हैं। अब खबर आई है कि मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी एक वीडियो के जरिए दी है। बालासुब्रमण्यम ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह अपने फैंस को बता रहे हैं कि उन्हें माइल्ड कोरोना है।
बालासुब्रमण्यम में दिखे थे ये लक्षण
बालासुब्रमण्यम ने बताया, "पिछले कुछ दिनों से मुझे जुखाम, बुखार और बेचैनी महसूस हो रही थी। लेकिन मैंने इसे नदरअंदाज करने की बजाय हॉस्पिटल जाकर टेस्ट करवाने का फैसला किया। रिपोर्ट में पता चला कि मुझमें कोरोना के बहुत हल्के लक्षण हैं।" उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें दवाइयां लेकर घर में ही क्वारंटाइन होने की सलाह दी है, लेकिन अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह हॉस्पिटल में ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
कोई भी हाल-चाल लेने के लिए फोन न करें- बालासुब्रमण्यम
बालासुब्रमण्यम ने अपनी इस वीडियो में आगे यह भी कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं और किसी को भी उनका हाल-चाल लेने के लिए परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इसलिए उन्होंने किसी से भी फोन न करने के लिए कहा है।
देखिए बालासुब्रमण्यम का वीडियो
40,000 से भी ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं बालासुब्रमण्यम
बता दें कि बालासुब्रह्मण्यम देश के जाने-माने गायक, संगीत निर्देशक, अभिनेता, डबिंग कलाकार और फिल्म निर्माता हैं। वह अपने करियर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिन्दी और मलायम सहित 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं। उन्हें छह बार बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है इसके अलावा वह पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
कुछ वक्त पहले ही अमिताभ बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उनके बाद उन्हीं के परिवार में अभिषेक, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन का कोरोना से संक्रमित मिले। इसके बाद सभी को नानावती अस्पताल में इलाज चला। हालांकि, अब अमिताभ, ऐश्वर्या और आराध्या ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभिषेक का इलाज अब भी चल रहा है। इनके अलावा अभिनेता किरण कुमार, सिंगर कनिका कपूर, पूरब कोहली, करीम मोरानी जैसी हस्तियां भी कोरान की चपेट में आ चुकी हैं।
हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना का कहर हर दिन में बढ़ता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 52,509 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 19,08,254 हो चुकी है। जबकि 39,795 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अब तक 4,57,956 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 16,142 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।