Page Loader
ताजमहल में कोरोना को लेकर अलर्ट, बिना कोविड जांच पर्यटकों को नहीं मिलेगा प्रवेश
आगरा के ताजमहल में अब पर्यटको को कोविड जांच के बाद मिलेगा प्रवेश (तस्वीरः pixabay)

ताजमहल में कोरोना को लेकर अलर्ट, बिना कोविड जांच पर्यटकों को नहीं मिलेगा प्रवेश

लेखन गजेंद्र
Dec 22, 2022
04:40 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। इसी बीच गुरुवार को खबर आई है कि सबसे ज्यादा पर्यटकों वाले आगरा के ताजमहल में अब बिना कोविड जांच के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए रोजाना आने वाले घरेलू और विदेशी पर्यटकों को कोविड जांच करवा के आना होगा।

अलर्ट

ताजमहल देखने आ रहे हैं रोज लाखों पर्यटक

सूचना अधिकारी अनिल सतसंगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट घोषित होने के बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जांच अभियान शुरू कर दिया है। अब सभी आगंतुकों के लिए जांच अनिवार्य की गई है। बता दें, केंद्र सरकार की ओर से लगातार चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर नजर रखी जा रही है। अभी तक देश में चार मामले ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट के मिल चुके हैं। सरकार ने मास्क पहनने की सलाह दी है।