
अब घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे डिजिटल वोटर कार्ड, इन स्टेप्स को करें फॉलो
क्या है खबर?
आज यानी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है और इस अवसर पर सरकार ने देशवासियों को एक नई सुविधा उपलब्ध कराई है।
अब लोगों को मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) खो जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है और वे आज से ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड को भी कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके साथ ही वे इसकी सॉफ्ट कॉपी को डिजिलॉकर में संभालकर रख सकते हैं।
पहला चरण
आज से नए वोटर्स डाउनलोड कर सकते हैं वोटर कार्ड
नियमों के अनुसार, वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी।
पहले चरण में 25 जनवरी से 31 जनवरी तक केवल नए वोटर्स ही डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
इस दौरान केवल वही नए वोटर्स अपने वोटर कार्ड डाउनलोड करने में सक्षम होंगे, जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के साथ रजिस्टर होगा और जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया होगा।
डिजिटल वोटर कार्ड PDF फॉर्मेट में होगा।
दूसरा चरण
दूसरे चरण में सभी वोटर्स कर सकेंगे वोटर कार्ड डाउनलोड
दूसरा चरण 1 फरवरी से शुरू होगा और इसमें सभी वोटर्स अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
इस चरण में भी वोटर्स का माबोइल नंबर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
जिन लोगों के मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं, उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए चुनाव आयोग के साथ अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा।
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड में एक QR कोड भी दिया जाएगा।
प्रक्रिया
कैसे करें डाउनलोड?
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए लोग वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या चुनाव की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसके अलावा वे इस लिंक या यहां टैप कर लॉगइन और रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच सकते हैं।
यदि उनका अकाउंट बना है तो मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
वहीं यदि अकाउंट नहीं है तो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए 'क्रिएट अ अकाउंट' पर टैप कर अकाउंट बना लें।
स्टेप्स
अब e-EPIC ऑप्शन पर जाना होगा
वोटर्स को अकाउंट बनाने के बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद उन्हें इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल वोटर आईडी कार्ड (e-EPIC) का ऑप्शन दिखाई देगा।
यहां मोबाइल नंबर या वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर वे e-EPIC डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें कि लॉगइन करने या इससे संबंधित कोई समस्या आने पर लोग टॉल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं।