अलविदा 2024: आरजी कर मामला और तिरुपति लड्डू विवाद समेत छाई रहीं ये घटनाएं
साल 2024 खत्म होने को है। हर साल की तरह इस साल भी कई विवादास्पद मुद्दे पूरे देश में छाए रहे। तिरुपति मंदिर लड्डू के विवाद से लेकर कोलकाता में अस्पताल में नर्स से बलात्कार की घटना देशभर के अखबारों में छाई रहीं। इसी साल भारत का कनाडा के साथ विवाद हुआ तो विमानों में बम की धमकियां भी खूब मिलीं। आइए साल 2024 की ऐसी ही कुछ बड़ी घटनाओं पर नजर डालते हैं।
NEET पेपर लीक
जून में राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET)-UG 2024 के पेपर लीक को लेकर खूब घमासान मचा। 67 छात्रों को 720 में से 720 नंबर आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। परीक्षा के दौरान पटना में जले हुए प्रश्नपत्र भी बरामद किए गए। मामले की आंच झारखंड, बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई और कई लोग हिरासत में लिए गए। सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर हुई, लेकिन कोर्ट ने परीक्षा रद्द नहीं की।
तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया कि पिछली जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू बनाने के लिए पशु चर्बी और मछली का तेल इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, रेड्डी ने इन आरोपों को नकारा और राजनीति करने के आरोप लगाए। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा और मंदिर ने लड्डू के लिए घी की आपूर्ति करने वाली कंपनी को भी बदल दिया।
कोलकाता बलात्कार मामला
9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में मिला। घटना के बाद देशभर में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी गई, जिसने कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया।
भारत-कनाडा विवाद
लगभग पूरे साल भारत और कनाडा के बीच विवाद चलता रहा। अक्टूबर में तो मामला इतना बढ़ गया कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को देश से निकाल दिया। + ये विवाद 2023 में ही शुरू हो गया था, जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कही थी। भारत इस मामले में शुरू से ही सबूतों की मांग कर रहा है।
दिल्ली को मिला नया मुख्यमंत्री
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट में अकेली महिला मंत्री आतिशी को अगला मुख्यमंत्री चुना गया। 21 सितंबर को वे दिल्ली की तीसरी महिला और सबसे युवा मुख्यमंत्री बनीं। शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में केजरीवाल और सिसोदिया के जेल जाने के बाद उन्होंने सरकार के कामकाज को संभाला था।
विमानों को मिली बम की धमकी
साल के आखिरी कुछ महीनों में विमानों में बम होने की खूब धमकियां मिलीं, जिसके वजह से कई विमानों की आपातकालीन लैंडिंग हुई, यातायात प्रभावित हुआ और एयरलाइंस को करोड़ों का नुकसान हुआ। 13 नवंबर तक ऐसी 994 धमकियां मिलीं। विमानों के अलावा सालभर स्कूलों में बम की धमकी का भी दौर चला। अकेले दिसंबर में 100 से अधिक स्कूलों को बम धमकियां मिलीं, जिसके बाद कई स्कूलों को खाली कराना पड़ा।