दिल्ली मेट्रो में अब पेपर टिकट भी मिलेगी, इस तरीके से करेगी काम
क्या है खबर?
दिल्ली मेट्रो ने सोमवार से पेपर टिकट की शुरुआत कर दी। अब सभी लाइनों पर QR कोड आधारित पेपर टिकट से यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही यात्रियों को प्लास्टिक टोकन भी मिलते रहेंगे।
पेपर टिकट के लिए यात्रियों को स्टेशन पर QR कोड स्कैन करना होगा और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह सुविधा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने अपने ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट और टोकन काउंटरों को भी अपग्रेड किया है।
मेट्रो
60 मिनट के अंदर करनी होगी यात्रा
DMRC के मुताबिक, QR कोड स्कैन करने के बाद यात्रियों को 60 मिनट के अंदर ही यात्रा करनी होगी। इसके बाद न तो टिकट का शुल्क वापस किया जाएगा और न ही मेट्रो में प्रवेश दिया जाएगा।
पेपर टिकट स्टेशन से स्टेशन के बीच के लिए मान्य होगी। अगर कोई यात्री गंतव्य से पहले किसी बीच के स्टेशन पर उतरना चाहता है तो निकासी गेट पर पेपर टिकट काम नहीं करेगी। इसके लिए उसे ग्राहक ऑपरेटर से मदद लेनी होगी।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली मेट्रो ने पेपर टिकट की जानकारी दी
To provide this facility, DMRC has upgraded its AFC (Automatic Fare Collection) gates and token/customer care counters to support the QR based Paper tickets. To read more, visit https://t.co/1D7Xa8eODG
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) May 8, 2023