Page Loader
एयर इंडिया के पायलट ने फ्लाइट में महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाया, जांच के आदेश
एयर इंडिया ने जांच के आदेश दिए हैं (तस्वीर- अनस्प्लैश)

एयर इंडिया के पायलट ने फ्लाइट में महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाया, जांच के आदेश

लेखन आबिद खान
Apr 21, 2023
01:04 pm

क्या है खबर?

एयर इंडिया एक बार फिर विवादों में है। बताया जा रहा कि दुबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में एंट्री दी। कथित तौर पर महिला नियमों का उल्लंघन करते हुए करीब एक घंटे तक कॉकपिट में रही। घटना 27 फरवरी की है। फ्लाइट के एक क्रू मेंबर की शिकायत के बाद नागर उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दिए हैं।

बिजनेस क्लास

पायलट ने महिला को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाया

रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट ने महिला के स्वागत के लिए क्रू मेंबर को खास निर्देश दिए थे। क्रू मेंबर्स से कहा गया था कि जब महिला कॉकपिट में आए तो उनका स्वागत किया जाए। बताया जा रहा है कि महिला को 'लिविंग रूम' जैसा अनुभव देने के लिए पायलट ने तकिये, बिजनेस क्लास का खाना और शराब भी परोसी। क्रू मेंबर्स के मुताबिक, पायलट ने महिला को बिजनेस क्लास में जगह खाली न होने पर कॉकपिट में ही बुला लिया।

सीट

सीट अपग्रेड करना चाहता था पायलट

क्रू मेंबर्स के मुताबिक, पायलट ने विमान में सवार होते ही पूछा कि क्या बिजनेस क्लास में सीट खाली है। क्रू ने बताया कि बिजनेस क्लास में सीट खाली नहीं है। इसके बाद पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में ही बुला लिया। एक क्रू मेंबर ने कहा, "कॉकपिट में शराब सर्व करने को लेकर मैंने असहजता जताई तो पायलट बहुत नाराज हो गया और मेरे साथ नौकरों की तरह व्यवहार करने लगा।"

पूछताछ

पायलट को आज पूछताछ के लिए बुलाया

विमान के कॉकपिट में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश DGCA के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। मामला सामने आने के बाद DGCA ने आज क्रू मेंबर्स और पायलट को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। DGCA के एक अधिकारी ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। जांच समिति सभी तथ्यों को देखते हुए जांच करेगी।" खबर है कि जांच पूरी होने तक पायलट पर विमानों को उड़ाने से रोक लगाई गई है।

जांच

एयर इंडिया ने भी कही जांच की बात

मामले में एयर इंडिया ने कहा है कि हमने शिकायत को गंभीरता से लिया है। एयर इंडिया ने बयान में कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमने DGCA को भी मामले से अवगत कराया है और जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। हम अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

मामले

एयर इंडिया विमान में सामने आए थे यात्रियों पर पेशाब करने के मामले

26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एक विमान में नशे में धुत यात्री ने बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। बाद में एयरलाइन ने यात्री को 30 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इसी तरह 6 दिसंबर, 2022 को पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरी महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था।