नोरा फतेही की कार का हुआ एक्सिडेंट, भड़के लोगों ने पकड़ा ड्राइवर का कॉलर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
लगता है इन दिनों डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही के सितारे गर्दिश में हैं। एक तरफ वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसती दिख रही हैं तो दूसरी तरफ अब उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया है।
नोरा के ड्राइवर ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद लोगों को उनके ड्राइवर का कॉलर खींचते देखा गया। नोरा उस वक्त गुरु रंधावा के साथ अपने नए गाने के लॉन्च से जुड़े इवेंट में मौजूद थीं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
पैसे देकर ड्राइवर ने छुड़ाया पीछा
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, नोरा की कार का यह एक्सिडेंट मंगलवार की शाम 7 से 7:30 बजे के बीच हुआ। नोरा के ड्राइवर ने अपनी लग्जरी कार से एक ऑटो को टक्कर मार दी।
टक्कर होने के बाद भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसने नोरा के ड्राइवर को घेर लिया और कॉलर पकड़कर उसे कार से बाहर खींच लिया।
इसके बाद अभिनेत्री के ड्राइवर ने ऑटो ड्राइवर को 1,000 रुपये का हर्जाना भर के अपनी जान बचाई।
नुकसान
दोनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट के मुताबिक, नोरा का ड्राइवर कुछ ना कर सका, क्योंकि वह अपनी गलती मान रहा था और भीड़ से काफी डरा हुआ था। उसे आधे घंटे तक इंतजार कराया गया था।
जब उससे नुकसान की भरपाई करने को कहा गया, तब जाकर उसे वहां से जाने दिया गया।
नोरा की गाड़ी और ऑटो को नुकसान पहुंचा है। गनीमत है कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
चर्चा
'डांस मेरी रानी' को लेकर सुर्खियों में हैं नोरा
नोरा का गाना 'डांस मेरी रानी' हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ गुरु रंधावा नजर आए हैं। इस गाने में नोरा जलपरी बनी हुई हैं और उनका जलपरी वाला लुक फैंस को बहुत भा रहा है।
यह गाना बीते मंगलवार को भूषण कुमार, गुरु रंधावा, नोरा, तनिष्क बागची, कृष्ण कुमार और जहरा एस खान की मौजदूगी में मुंबई में लॉन्च किया गया था।
'डांस मेरी रानी' को गुरु रंधावा ने जाहराह एस खान के साथ गाया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नोरा और रंधावा पहले भी साथ दिख चुके हैं। दोनों का 2020 में आया गाना 'नाच मेरी रानी' जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने ने खूब धूम मचाई। इसकी लोकप्रियता देखते हुए ही एक नए अंदाज में 'डांस मेरी रानी' लाने का फैसला किया गया।
शिकंजा
ED की रडार पर हैं नोरा
नोरा अपने डांस के अलावा 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में आने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं।
इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा को लग्जरी कारें, हीरे और बैग जैसे अन्य महंगे तोहफे दिए थे।
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस मामले में नोरा ने सरकारी गवाह बनने का फैसला किया है। इसके साथ ही ED सुकेश से नोरा को मिले सारे महंगे तोहफे जब्त कर लेगा।