
मशहूर फिल्म समीक्षक राजीव मसंद वेंटिलेटर पर, कोरोना के कारण बिगड़ी तबीयत
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के कारण हालात बेहद खराब हो चुके हैं। रोजाना इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसका व्यापक असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि मशहूर फिल्म समीक्षक और धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (DCA) के COO राजीव मसंद की कोरोना वायरस की जटिलताओं के कारण तबीयत बिगड़ गई है।
खबरों की मानें तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
आइए जानें पूरी खबर।
जानकारी
मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं राजीव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजीव की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
राजीव पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। शुरुआत में राजीव होम आइसोलेशन में थे और धीरे-धीरे उनका स्वास्थ्य खराब होता गया।
ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने के बाद रविवार को उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बयान
उनकी हालत गंभीर, लेकिन पहले से हैं बेहतर- सोमेन
राजीव के परिवार ने उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। धर्मा कंपनी के क्रिएटिव डेवलपमेंट हेड सोमेन मिश्रा ने ट्विटर पर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'टाइमलाइन को देखते ही लगता है कि जैसे शब्द घूम रहे हैं। बहुत सारे कॉल व मैसेज आ रहे हैं, इसलिए स्पष्ट करना चाहता हूं कि वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं। उनकी हालत गंभीर जरूर है। पहले से थोड़ा बेहतर हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सोमेन का ट्विटर पोस्ट
Saw this as it appeared on timeline. Seems word is doing the rounds, too many calls/messages, so just clarifying he is not on ventilator. Critical, yes. Also slightly better today. Hoping praying for the best. https://t.co/j9k8jerAXK
— somen mishra (@somenmishra0) May 3, 2021
जानकारी
कई कलाकारों ने मांगी राजीव की रिकवरी की दुआएं
राजीव की हालत गंभीर होने की खबर आने के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों ने उनकी रिकवरी की दुआएं मांगी हैं।
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने राजीव के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'प्रिय राजीव आपके लिए प्राथर्ना कर रही हूं। आप जल्द स्वस्थ हों। ये मैसेज देखें और जानें कि लोग आपको कितना प्यार करते हैं।'
सुनील शेट्टी, बिपाशा बसु और ऋचा चड्ढा ने राजीव के ठीक होने की कामनाएं की हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए दीया का ट्विटर पोस्ट
Dearest @RajeevMasand
— Dia Mirza (@deespeak) May 3, 2021
Praying hard. Get better soon and see this message and know that you are so loved ❤️🤗
करियर
कई इंटरनेशलन फिल्म फेस्टिवल को कवर कर चुके हैं राजीव
राजीव ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। काफी कम उम्र में उन्होंने एक पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।
वह एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कई इंटरनेशलन फिल्म फेस्टिवल को कवर कर चुके हैं। उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल को भी कवर किया था।
25 साल तक फिल्म समीक्षक के रूप में कार्य करने के बाद इस साल की शुरुआत में उन्होंने बतौर COO करण की 'धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी' जॉइन की थी।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना संक्रमण के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,68,147 नए मामले सामने आए और 3,417 मरीजों की मौत हुई। देश में लगातार दूसरे दिन नए मामलों में कमी आई है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34,13,642 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 56,647 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 669 मरीजों की मौत हुई। राज्य में पिछले कुछ दिन से स्थिति में सुधार हो रहा है।