जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 6 बार आया भूकंप; लोगों में दहशत, स्कूल बंद
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 5.4 तीव्रता के भूकंप के एक दिन बाद आज बुधवार को जम्मू क्षेत्र में पूरे दिन में 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
डोडा और किश्तवाड़ क्षेत्र में आए इन ताजा भूकंपों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है और स्थानीय प्रशासन ने दोनों जिलों में स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया है।
अभी तक भूकंप के झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप
आज डोडा जिले में 3 बार आया भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, आज 14 जून को सुबह 2:20 बजे डोडा जिले में 4.3 तीव्रता का पहला भूकंप दर्ज किया गया और इसके बाद सुबह 2:41 बजे डोडा जिले में ही 2.8 तीव्रता का दूसरा हल्का भूंकप आया।
NCS के अनुसार, डोडा जिले में तीसरा भूकंप सुबह करीब 7:30 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई। इन तीनों भूकंपों का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।
किश्तवाड़
किश्तवाड़ जिले में 2 बार डोली धरती
NCS की रिपोर्ट के अनुसार, 14 जून को भूकंप का चौथा झटका डोडा से सटे किश्तवाड़ जिले में महसूस किया गया। यहां सुबह 8:29 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई।
इसके बाद शाम 4:00 करीब किश्तवाड़ जिले में भूकंप का पांचवां झटका आया, जिसकी तीव्रता 3.4 थी। जिले में आए दोनों भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में था।
हालांकि, दोनों ही भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन इससे स्थानीय लोगों में दहशत है।
भूकंप
भूकंप के कारण 2 स्कूली बच्चों समेत 5 लोग चोटिल
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय जिलों, डोडा और किश्तवाड़, में आए इन भूकंपों ने दर्जनों इमारतों में दरारें पैदा कर दी हैं, जबकि कुछ इमारतों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
भूकंपों के कारण दोनों जिलों में 2 स्कूली बच्चों सहित 5 लोगों के चोटिल होने की सूचना भी है, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया है।
भूकंप
2013 में घाटी में 70 दिन तक लगे थे भूकंप के झटके
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भद्रवाह घाटी में आए इन ताजा भूकंपों ने साल 2013 की यादें ताजा कर दी हैं। उस वक्त डोडा और किश्तवाड़ को जोड़ने वाली इस घाटी में लगातार 70 दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसने लोगों में डर पैदा हो गया था।
NCS के अनुसार, भद्रवाह घाटी में 5 सालों के विश्लेषण से पता चला है कि डोडा क्षेत्र के आसपास के इलाकों में सामान्य भूकंपीय गतिविधियां जारी है।