जम्मू-कश्मीर: बच्ची का प्रधानमंत्री के नाम वीडियो, स्कूल की खराब हालत दिखाकर कहा- मेरी सुन लो
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के लोहाई मल्हार गांव की बच्ची सीरत नाज ने अपने स्कूल की खराब हालत का वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजकर उनसे निवेदन किया, "प्लीज मोदी जी, एक अच्छा स्कूल बनवा दो।" मार्मिक न्यूज चैनल ने इसे फेसबुक पर शेयर किया है। इसे अब तक 19 लाख लोग देख चुके हैं और 1.16 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। साढ़े 4 मिनट की वीडियो में नाज ने पूरा स्कूल दिखाया है।
क्या कहा नन्हीं सीरत ने?
वीडियो में सीरत कहती हैं, "मोदी जी, आप सबकी सुनते हो, आज मेरी भी सुन लो। मेरा अच्छा-सा स्कूल बनवा दो। यहां फर्श पर बैठना पड़ता है और हमारी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है, फिर मम्मी से हमें मार पड़ती है। स्कूल में बेंच लगवा दो, ताकि हमें टाट पर बैठना न पड़े और हम अच्छे से पढ़ें। रिक्वेस्ट करती हूं और क्या बोलूं आपसे मोदी जी।" वीडियो में सीरत ने 5 साल से अधूरी नई बिल्डिंग भी दिखाई।