सीरिया: भूकंप के बाद जेल से भागे ISIS के 20 आतंकवादी
क्या है खबर?
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद उत्तर-पश्चिमी सीरिया की जेल में बंद कैदियों ने बगावत कर दी। इस दौरान इस्लामिक स्टेट (ISIS) के करीब 20 आतंकवादी जेल से फरार हो गए।
तुर्की सीमा के पास राजो शहर में स्थित इस सैन्य पुलिस जेल में करीब 2,000 कैदी बंद थे, जिनमें करीब 1,300 ISIS के लड़ाके थे। इसी जेल में कुर्द नेतृत्व वाली सेना के लड़ाके भी हैं।
मौका
कैदियों ने जेल के कुछ हिस्सों को अपने कब्जे में लिया
राजो जेल के एक अधिकारी ने बताया, "भूकंप में राजो भी प्रभावित हुआ और इस दौरान जेल में कैदियों ने विद्रोह शुरू कर कुछ हिस्सों को कब्जे में कर लिया। करीब 20 कैदी भाग गए हैं, जिन्हें ISIS चरमपंथी बताया जा रहा है।"
वहीं ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि कैदी जेल से भाग गए हैं, लेकिन यह पुष्टि हुई है कि जेल में विद्रोह हुआ था।