
तुर्की-सीरिया भूकंप का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी हुए भावुक
क्या है खबर?
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। उन्होंने इस दौरान तुर्की को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री मंगलवार को संसद में भाजपा के संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसका वीडियो भी वायरल है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं, "भूकंप पर हम सभी की दृष्टि लगी है। काफी लोगों की दुखद मृत्यु और बड़ा नुकसान हुआ है।"
दुखद
प्रधानमंत्री की आंखों में आए आंसू- मनोज तिवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बारे में बताते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि तुर्की भूकंप के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री की आंखों में आंसू आ गए क्योंकि उन्होंने गुजरात के कच्छ में 2001 में आए भूकंप को भी देखा है। तिवारी ने कहा कि उस भूकंप में 13,000 से अधिक लोग मारे गए थे, इसलिए उनकी सहानुभूति तुर्की के लोगों के साथ है।
प्रधानमंत्री ने तुर्की को मदद भेजने का भी जिक्र किया।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री ने तुर्की भूकंप पर चर्चा की
WATCH: #BNNIndia Reports.
— Gurbaksh Singh Chahal (@gchahal) February 7, 2023
During the BJP parliamentary meeting on Tuesday, February 7, PM Modi spoke to the party leaders. Prime Minister Narendra Modi @narendramodi got upset when he talked about the situation in Turkey after four big earthquakes at a BJP Parliamentary meeting. pic.twitter.com/FuMBPCDQEC