'द रेलवे मेन' से पहले इन फिल्मों में देखिए भोपाल गैस त्रासदी का खौफनाक मंजर
भोपाल की 2 दिसंबर, 1984 की उस काली रात के खौफनाक मंजर कोई नहीं भूल सकता, जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। एक केमिकल फैक्ट्री से हुए जहरीली गैस के रिसाव ने तबाही मचा दी थी, जिसे कई बार फिल्मी पर्दे पर भी दिखाया गया है। अब इस घटना पर नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' का टीजर जारी कर दिया है। ऐसे में आइए आपको इस त्रासदी पर बनी फिल्मों के बारे में बताते हैं।
'भोपाली'
2011 में वैन मैक्सिमिलियन कार्लसन के निर्देशन में बनी फिल्म 'भोपाली' आई, जिसमें इस गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों की पीड़ा और उस रात के खौफनाक मंजर को दिखाया गया था। यह डॉक्यूमेंट्री गैस के रिसाव के दोषियों के खिलाफ पीड़ितों की जंग और न्याय की मांग की लड़ाई को दिखाती है। इसमें सलाम बाबू, बैरी कैसलमैन, सायबा बाबू, हाजरा अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। इस डॉक्यूमेंट्री को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'भोपाल: ए प्रेयर फॉर ट्रेन'
रवि कुमार ने 2013 में फिल्म 'भोपाल: ए प्रेयर फॉर ट्रेन' बनाई थी, जिसमें राजपाल यादव, तनिष्ठा चटर्जी जैसे भारतीय कलाकार के साथ विदेशी सितारे भी शामिल थे। इस फिल्म में गैस त्रासदी के पहले और बाद की कहानी को दिखाया गया था। यह दिखाती है कि कैसे गैस के रिसाव के बाद आंखों में जलन होने पर लोग बारिश होने के लिए प्रार्थना करते हैं। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने के लिए उपलब्ध है।
'वन नाइट इन भोपाल'
2004 में BBC ने इस हादसे के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री 'वन नाइट इन भोपाल' बनाई, जिसमें पीड़ितों की जुबानी ही उनके दर्द और अनुभव को दिखाया गया था। इसमें दिखाया गया है कैसे इस घटना के बाद भी भोपाल के लोगों को कई सालों तक इस त्रासदी का दर्द झेलना पड़ा था। इस घटना के भुक्तभोगियों की कहानी सुनकर आज भी लोगों का दिल दहल जाएगा। इस डॉक्यूमेंट्री को भी यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
'भोपाल एक्सप्रेस'
1990 में निर्देशक महेश मथाई ने भोपाल गैस त्रासदी को अपनी फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' में बेहतरीन ढंग से दर्शाया था। फिल्म की कहानी एक शादीशुदा जोड़े की थी, जिनकी जिंदगी इस गैस त्रासदी के बाद पूरी तरह से बदल जाती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे मजदूरों की परवाह किए बिना अधिकारियों ने सुरक्षा अलार्म बंद कर दिया था। इसमें नसीरुद्दीन शाह, मेनन, जीनत अमान और विजय राज मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है।
'संभावना'
2012 में इंग्लैंड की लिवरपूल विश्वविद्यालय के 2 मेडिकल छात्रों ने भोपाल गैस त्रासदी को अपनी डॉक्यूमेंट्री 'संभावना' में शानदार तरीके से दिखाया था। डॉक्यूमेंट्री में इस घटना के पीड़ितों को मुफ्त में मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं को बखूबी दर्शाया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे दोषियों ने पीड़ितों से मुंह फेर लिया था, जिसके बाद संभावना क्लिनिक उनकी मदद के लिए आगे आया और उन्हें सुविधा मुहैया कराई। इस डॉक्यूमेंट्री को भी यूट्यूब पर देख सकते हैं।
इस दिन आएगी 'द रेलवे मेन'
सबसे पहले सीरीज 'द रेलवे मेन' के बारे में जानते हैं, जिसका टीजर हाल ही में जारी हुआ है। सच्ची घटना पर आधारित यह 4 एपिसोड की सीरीज है, जिसका निर्माण YRF एंटेरटनमेंट के बैनर तले हुआ है। 18 नवंबर को रिलीज होने वाली इस सीरीज में आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके जरिए निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल निर्देशन क्षेत्र में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं।