डिज्नी+ हॉटस्टार भारत में अकाउंट शेयरिंग पर लगाम लगाने की कर रही तैयारी
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के बाद अब डिज्नी+ हॉटस्टार भी भारत में अकाउंट शेयरिंग पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी+ हॉटस्टार भारत में एक नई नीति लागू करने की योजना बना रही है, जो प्रीमियम यूजर्स को केवल 4 डिवाइसों में अकाउंट लॉगिन करने की अनुमति देगी।
बता दें कि भारत स्ट्रीमिंग बाजार के लिहाज से डिज्नी+ हॉटस्टार के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है।
लॉगिन
वर्तमान में 10 डिवाइस में लॉगिन हो जाता है अकाउंट
डिज्नी+ हॉटस्टार के प्रीमियम यूजर्स वर्तमान में अपने अकाउंट को 10 डिवाइसों पर लॉगिन कर पाते हैं, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट 4 की सीमा बताती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने आंतरिक रूप से नई नीति का परीक्षण किया है और इसे इस साल के अंत में लागू कर सकती है।
मीडिया पार्टनर्स एशिया के अनुसार, अनुमान है कि भारत का स्ट्रीमिंग बाजार 2027 तक 7 बिलियन डॉलर (576 अरब रुपये) का उद्योग बन जाएगा।