यामी 'धूम धाम' से नहीं कर रहीं सिनेमाघरों में वापसी, फिल्म ने पकड़ी OTT की राह
अभिनेत्री यामी गौतम पिछली बार फिल्म 'चोर निकल के भागा' में दिखी थीं और इसमें भी उनके अभिनय की तारीफ हुई थी। काफी समय से वह फिल्म 'धूम धाम' को लेकर चर्चा में हैं। खास बात यह है कि इसके जरिए वह एक बार फिर अपने पति आदित्य धर के साथ काम कर रही हैं। चर्चा थी कि यामी की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन उनकी यह फिल्म भी OTT पर ही आएगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।
जियो सिनेमा के साथ हुआ बढ़िया सौदा
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, पिछले काफी समय से फिल्म के निर्माता-निर्देशक इस कश्मकश में थे कि फिल्म को सिनेमाघरों में लाया जाए या OTT पर। काफी चर्चा के बाद अब इस फिल्म को सीधे OTT पर लाने का फैसला किया गया है। फिल्म के राइट्स जियो सिनेमा को बेच दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि 'धूम धाम' OTT पर रिलीज हुईं यामी की पिछली सभी फिल्मों की तुलना में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकी है।
मजेदार होगी यामी की ये फिल्म
फिल्म के निर्माता इसकी सफलता को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। जहां कहीं भी इसकी स्क्रीनिंग हुई है, इसे बहुत सराहना मिली है। यह एक मजेदार फेमिली एंटरटेनर फिल्म है और ऐसी फिल्म लंबे समय बाद दर्शकों के बीच आ रही है। फिल्म में कॉमेडी का छौंक भी लगाया गया है। ऐसे में यामी की यह फिल्म दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी। इसकी कहानी असाधारण परिस्थितियों का सामना करने वाली एक महिला के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
2019 में 'उरी' के लिए पहली बार साथ आए थे यामी और आदित्य
यामी और आदित्य इससे फिल्म पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। आदित्य ने इसका निर्देशन किया था और इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। 25 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 360 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 2021 में यामी ने आदित्य से शादी की और 'धूम धाम' शादी के बाद रिलीज हुई दोनों की पहली फिल्म होगी।
यामी की पिछली चारों फिल्में OTT पर ही आईं
यामी के प्रशंसक इस उम्मीद में बैठे थे कि उनकी फिल्म 'धूम धाम' सिनेमाघरों में आएगी, लेकिन यामी का इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी का कोई इरादा नहीं है। 2022 में आई उनकी फिल्म 'ए थर्सडे' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई थी। इसके बाद आई उनकी 'दसवीं' नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर आई। यामी की इस साल आई फिल्म 'लॉस्ट' ZEE5 पर स्ट्रीम हुई थी और 'चोर निकल के भागा' ने नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी थी।
'ओह माय गॉड 2' से होगी सिनेमाघरों में एंट्री
यामी 'ओह माय गॉड 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके जरिए पहली बार उन्हें अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला है। फिल्म में यामी, कामिनी माहेश्वरी नाम की एक महिला की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।