Page Loader
वर्धन पुरी की 'दशमी' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म 
सामने आया वर्धन पुरी की 'दशमी' का मोशन पोस्टर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vardhanpuri02)

वर्धन पुरी की 'दशमी' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म 

Oct 24, 2023
11:32 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी के पोते और अभिनेता वर्धन पुरी पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'दशमी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसका निर्देशन शांतनु अनंत तांबे कर रहे हैं। दशहरा (24 अक्टूबर) के खास मौके पर निर्माताओं ने 'दशमी' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जो बहुत दमदार है। फिल्म में आदिल खान, मोनिका चौधरी, गौरव सरीन, संजय पांडे, दलजीत कौर पटेल और खुशी हजारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

दशमी

अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 

वर्धन की 'दशमी' 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। इसका निर्माण सारिका विनोद तांबे ने भरणी रंग के साथ मिलकर किया है। वर्धन के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2019 में आई फिल्म 'ये साली आशिकी' से की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले दिनों में वर्धन 'नौटंकी', 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' और 'गुलाब' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए मोशन पोस्टर