'झलक दिखला जा 11' की सबसे महंगी जज बनीं मलाइका, जानिए फराह और अरशद की फीस
छोटे पर्दे का मशहूर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' अपने नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है, जिसको लेकर प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं। शो का हिस्सा बनने वाले सितारों की झलक सामने आ चुकी है तो जज की कुर्सी संभालने का जिम्मा फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी को मिला है। आइए जानते हैं कि सितारों के बीच होने वाले डांस के मुकाबले को परखने के लिए किस जज को कितनी फीस मिली है।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका बॉलीवुड में अपने शानदार डांस के लिए जानी जाती हैं और वह 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'जरा नचके दिखा', 'नच बलिए' सहित कई रियलिटी शो को जज भी कर चुकी हैं। अब वह 'झलक' के 11वें सीजन का भी हिस्सा बन गई हैं, जिसके लिए उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिल रही है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, मलाइका एक एपिसोड के लिए 15 लाख रुपये ले रही हैं। ऐसे में 3 महीने चलने वाले शो से वह करोड़ों रुपये कमा लेंगी।
अरशद वारसी
अरशद ने इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर ही अपने करियर की शुरुआत की थी और अब 'झलक दिखला जा 11' के साथ वह 6 साल बाद टीवी पर वापसी करने वाले हैं। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, अरशद को 'झलक दिखला जा 11' के एक एपिसोड के लिए 8 लाख रुपये फीस मिल रही है, जो दूसरे स्थान पर है। अभिनेता इससे पहले डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' और 'सबसे फेवरेट कौन' में भी नजर आ चुके हैं।
फराह खान
मशहूर कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह, शिल्पा शेट्टी और संजय लीला भंसाली के साथ 'झलक दिखला जा' के पहले सीजन की जज कर चुकी हैं। अब वह 11वें सीजन में भी नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फराह को 'झलक दिखला जा 11' के एपिसोड के लिए 5 लाख रुपये फीस दी जाएगी, जो बाकी दोनों जज से कम है। फारह 'बिग बॉस', 'इंडियन आइडल', 'नच बलिए' और 'डांस इंडिया डांस सुपरमॉम' जैसे शो में भी बतौर जज नजर आ चुकी हैं।
ये सितारे हैं शो का हिस्सा
हर साल की तरह इस साल भी कई मशहूर सितारे अपने कोरियोग्राफर के साथ डांस का मुकाबला करने वाले हैं। शो में शोएब इब्राहिम, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, उर्वशी ढोलकिया, तनीषा मुखर्जी के नाम पर मुहर लग गई है। इनके अलावा संगीता फोगाट, राजीव ठाकुर, अद्रिजा सिन्हा, आमिर अली और करुणा पांडे भी इसका हिस्सा हैं। मालूम हो कि शो की शुरुआत 11 नवंबर से होगी और यह रात 9:30 बजे से शनिवार और रविवार को हर हफ्ते आएगा।
इस बार चैनल के साथ होस्ट भी बदले
'झलक दिखला जा' की शुरुआत 2006 में हुई थी और तब यह सोनी टीवी पर आता था। शो के 4 सीजन सोनी पर ही आए, लेकिन फिर पांचवें सीजन से यह कलर्स चैनल पर आने लगा। अब 11वें सीजन के बाद इसने फिर से सोनी टीवी पर वापसी कर ली है। पहले शो के विजेता रहे प्रतिभागी या मनीष पॉल इसे होस्ट करते थे, लेकिन इस बार गौहर खान और ऋत्विक धनजानी यह जिम्मेदारी संभालने वाले हैं।