'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से 'कालकूट' तक, इस हफ्ते देखिए ये फिल्में और सीरीज
अगर आप किसी अच्छी सीरीज या फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो ये हफ्ता भी आपको बोर नहीं होने देगा। कुछ ऐसी फिल्में और वेब सीरीज आपके बीच आ रही हैं, जिन्हें देख आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। यह जुलाई का आखिरी हफ्ता है, जो जाते-जाते भी आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है। अगर आप फिल्म या वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो जानें इस हफ्ते आपके लिए क्या कुछ है खास।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि करण जौहर ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। धर्मेंद्र सालों बाद इसके जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बॉलीवुड कलाकारों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।
'कालकूट'
विजय वर्मा फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जिन्होंने 'डार्लिंग्स', 'शी' और 'दहाड़' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी काबिलियत साबित की है। पिछली बार फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' में दिखे विजय अब क्राइम ड्रामा सीरीज 'कालकूट' लेकर आए हैं। यह 27 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें विजय के साथ श्वेता त्रिपाठी, सीमा बिस्वास और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। यह सीरीज भ्रष्ट सिस्टम और तेजाब हमले पर बनी है।
'लेट्स गेट मैरिड'
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के होम प्रोडक्शन में बनी है। इसका ट्रेलर भी दर्शकों को पसंद आया था। यह एक तमिल फिल्म है, जिसे रमेश थमिलामानी ने निर्देशित किया है। फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना लीड रोल में हैं। धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ मिलकर इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाला है। यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जो 28 जुलाई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
'वन फ्राइडे नाइट'
इस फिल्म में रवीना टंडन और अभिनेता मिलिंद सोमन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। यह फिल्म मनीष गुप्ता के निर्देशन में बनी है और ज्योति देशपांडे फिल्म की निर्माता हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। अगर आप रवीना या मिलिंद के प्रशंसकों में शुमार हैं तो आप 28 जुलाई से उनकी यह फिल्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।