Page Loader
धर्मेंद्र ने पोते राजवीर देओल के किसिंग सीन से की शबाना संग अपने किस की तुलना
धर्मेंद्र ने की 'रॉकी और रानी...' के किसिंग सीन पर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aapkadharam)

धर्मेंद्र ने पोते राजवीर देओल के किसिंग सीन से की शबाना संग अपने किस की तुलना

लेखन मेघा
Oct 23, 2023
09:52 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जुलाई में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बाद से अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। फिल्म में अभिनेता का शबाना आजमी के साथ रोमांस लोगों को पसंद आया था तो उनका किसिंग सीन भी खूब चर्चा में रहा था। अब हाल ही में धर्मेंद्र ने इस सीन के बारे में बात करते हुए इसकी तुलना अपने पोते राजवीर देओल के फिल्म 'दोनों' में दिखे किसिंग सीन से कर दी।

बयान

क्या कहते हैं धर्मेंद्र?

धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर की फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात की, जिसे शबाना से प्यार होता है। उन्होंने कहा, "फिल्में दर्शकों से जुड़ने का हमारा एक माध्यम होती हैं। मैं ऐसी भूमिकाएं चुनता हूं, जो मेरे सामने आने पर मेरे दिल को भा जाती हैं।" अभिनेता कहते हैं कि वे नहीं जानते कि उनके पोते राजवीर ने अपनी फिल्म में कितने किस किए हैं, लेकिन उनकी एक किस का ही शोर मच गया।

बयान

रोमांस की कोई उम्र नहीं होती- धर्मेंद्र

दरअसल, फिल्म में दिखाया गया था कि धर्मेंद्र को भूलने की बीमारी होती है और वह कई सालों बाद अपनी प्रेमिका शबाना से मिलते हैं। इस दौरान वह शबाना के लिए गाना गाते हैं और फिर उनके बीच किसिंग सीन फिल्माया जाता है, जिसने सबको हैरान कर दिया था। इस पर धर्मेंद्र ने कहा था कि सीन को जबरदस्ती फिल्म में नहीं डाला था। यह कहानी की मांग थी और वह मानते हैं कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पहले भी धर्मेंद्र पर्दे पर किस कर चुके हैं। अभिनेता का अनुराग बसु की 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन था, जिसे भी लोगों ने सराहा था।

प्रदर्शन

असफल रहा राजवीर का बॉलीवुड में पहला कदम

राजवीर ने अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों के साथ फिल्म 'दोनों' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, लेकिन वह इसमें असफल रहे। राजश्री बैनर के तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या ने किया था। एक शादी में मिले 2 लोगों की यह प्रेम कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही और बॉक्स ऑफिस पर बुरी ढेर हो गई। इस फिल्म ने महज 70 लाख रुपये कमाए थे।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र अब शाहिद कपूर, कृति सैनन और डिंपल कपाड़िया के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता शाहिद के दादा का किरदार निभाएंगे। अभी फिल्म के शीर्षक की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसे 'एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' कहा जा रहा है। यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन सप्ताह में 9 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा धर्मेंद्र फिल्म 'अपने 2' में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ एक बार फिर स्क्रीन साझा करेंगे।

पोल

आप धर्मेंद्र की किस फिल्म को लेकर उत्सुक हैं?