
एकता कपूर का खुलासा, भाई तुषार से झगड़ा होने पर पुलिस को किया था फोन
क्या है खबर?
बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने टेलीविजन सीरियल्स के माध्यम से घर-घर पहुंच चुकी हैं।
इस समय एकता कई फिल्मों और सीरियल्स को प्रोड्यूस कर रही हैं।
हाल ही में एकता अपने भाई और अभिनेता तुषार कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची।
इस दौरान एकता ने अपनी जिंदगी के कई किस्से शेयर किए।
एकता ने बताया कि एक बार तुषार पर उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया था।
गुस्सा
तुषार से लड़ाई पर मैंने पुलिस को कर दिया था कॉल- एकता
एकता ने बताया कि फैमिली ट्रिप में उनके और तुषार के बीच लड़ाई हो गई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया।
उन्होंने कहा, "हर भाई-बहन की तरह हमारे बीच भी लड़ाई होती है। आपको जानकर सरप्राइज होगा कि एक बार हम फैमिली ट्रिप पर तिरुपति गए थे, किसी बात पर हमारे बीच झगड़ा हो गया। लड़ाई के दौरान तुषार ने मेरी नाक पर पंच किया। इस पर मुझे इतना गुस्सा आया कि मैंने पुलिस को फोन कर दिया।"
बयान
झगड़े में एक-दूसरे के कॉलर बटन फाड़ देते थे- तुषार
इस पर तुषार ने कहा, "जब हम दोनों स्कूल जाते थे, तो हमारे बीच बहुत झगड़े होते थे। हम एक-दूसरे के कॉलर के बटन भी फाड़ दिया करते थे। ऐसे में हमें अपने कपड़े बदलने के लिए घर वापस जाना पड़ता था।"
खुलासा
एकता-तुषार के बेटों में है अच्छी बॉन्डिंग
हालांकि झगड़े तो हर भाई-बहन में होते ही हैं। लेकिन एकता-तुषार की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है।
एकता और तुषार दोनों सेरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन चुके हैं।
तुषार के बेटे का नाम लक्ष्य है तो एकता ने अपने बेटे का नाम रावी रखा है।
हाल ही में तुषार ने बताया था, "लक्ष्य, रावी को छोटा भाई कहकर बुलाता है। लेकिन जब वह देखता है कि मैंने रावी को गोद ले रखा है तो उसे जलन होती है।"
वर्क फ्रंट
'मेंटल है क्या' को प्रोड्यूस कर रही हैं एकता
वर्क फ्रंट पर, एकता, फिल्म 'मेंटल है क्या' का निर्माण कर रही हैं।
इसमें कंगना रनौत और राजकुमार राव प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 26 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होने वाली है।
पहले फिल्म की रिलीज़ 'सुपर 30' से टकराने वाली थी।
वहीं तुषार, ऑल्ट बालाजी की हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज़ 'भू... सबकी फटेगी' में नजर आने वाले हैं।
'भू... सबकी फटेगी' का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।