Page Loader
तुषार ने बताया, क्यों बहन एकता सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें नहीं करतीं शेयर

तुषार ने बताया, क्यों बहन एकता सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें नहीं करतीं शेयर

Jun 07, 2019
07:00 pm

क्या है खबर?

प्रोड्यूसर एकता कपूर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। एकता का जन्म 7 जून, 1975 को मुंबई में हुआ था। एकता अभी तक अविवाहित हैं। लेकिन वह इसी साल सेरोगेसी के जरिए मां बनीं थीं। सेरोगेसी के जरिए एकता ने बेटे रावी को जन्म दिया था। लेकिन एकता अपने बेटे रावी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती हैं। एकता के ऐसा न करने के कारण का तुषार ने खुलासा किया है।

जानकारी

तस्वीरों में रावी के चेहरे को छुपा के रखती हैं एकता

हालांकि, एकता और तुषार दोनों ही पहले रावी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। लेकिन इन तस्वीरों में एकता-तुषार दोनों ने ही बेबी रावी के चेहरे को छुपा दिया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

इस तरह से एकता करती हैं अपने बेटे की फोटो शेयर

कारण

परिवार का मानना है कि थोड़ा बड़ा होने के बाद शेयर करें तस्वीरें- तुषार

हाल ही में तुषार ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की। तुषार ने कहा, "रावी की तस्वीरों को साझा न करना बहुत सोच-समझकर लिया गया। इस समय वह बहुत छोटा है। जब भी उसकी तस्वीरों को मीडिया में शेयर करने की बात आती है तो हम इसको लेकर थोड़े रूढ़िवादी हो जाते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे परिवार का मानना है कि जब वह एक साल या उससे ऊपर हो जाए, उसी के बाद उसकी तस्वीरें पब्लिकली शेयर करें।"

बयान

रावी को इतनी जल्दी दुनिया के सामने नहीं लाना चाहते- तुषार

तुषार ने यह भी कहा, "हम उसे दुनिया के सामने इतनी जल्दी लाने में सहज नहीं महसूस करते हैं। एक बार अगर उसकी तस्वीरें सबके सामने आने के बाद वह तुरंत वायरल होने लगेगी और फिर लोग उसमें कमेंट करने लगेंगे।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

एकता और तुषार

भाई

तुषार का बेटा, रावी को बुलाता है छोटा भाई

मालूम हो कि तुषार भी साल 2016 में सेरोगेसी के जरिए ही पिता बने थे। सेरोगेसी से उनके बेटे लक्ष्य का जन्म हुआ था। जब उनसे रावी और लक्ष्य की बॉन्डिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "लक्ष्य, रावी को छोटा भाई कहकर बुलाता है। लेकिन जब वह देखता है कि मैंने रावी को गोद ले रखा है तो उसे जलन होती है।" उन्होंने आगे बताया कि रावी उन लोगों को आस-पास देखकर काफी उत्सुक हो जाता है।

परिवार

बच्चे बड़ा करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी- तुषार

तुषार ने यह भी कहा कि उनके बेटे लक्ष्य और भतीजे रावी के आने के बाद से उनका परिवार पूरा हो गया है। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा पिता बनेंगे। इस पर उन्होंने कहा, "मुुझे नहीं पता कि मेरे दो बच्चे होंगे या नहीं, क्योंकि उन्हें बड़ा करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे लगता है कि मेरे लिए एक बच्चा ही काफी है।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

बेटे लक्ष्य के साथ तुषार