'गोलमाल' के अगले भाग के लिए हो जाइये तैयार, खुद तुषार कपूर ने किया कंफर्म
बॉलीवुड की एक फ्रैंचाइजी जिसने सालों से दर्शकों का दिल जीता है वह है 'गोलमाल'। अब तक इसके चार भाग आ चुके हैं। इसके चारों भागों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। 'गोलमाल' का पहला भाग साल 2006 में आया था। हाल ही में इसने अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं और दर्शकों लंबे समय से इसके पांचवे भाग का इंतजार कर रहे हैं। 'गोलमाल' के फैन्स के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
हमें नहीं पता था कि फिल्म इतनी बड़ी बन जाएगी- तुषार
दरअसल, हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से तुषार कपूर ने बात की। 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' की सक्सेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब फिल्म बना रहे थे तो उन्हें नहीं पता था कि लोग इसे इतना पसंद करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "पहली बार रोहित की पूरी टीम, अजय और सबने साथ काम किया और केमिस्ट्री बढ़ी। यह सब अनियोजित था, हमने कड़ी मेहनत की और यह इतनी बड़ी बन गई।"
हमने सोचा नहीं था कि लकी का कैरेक्टर इतना फेमस हो जाएगा- तुषार
फिल्म में अपने कैरेक्टर लकी के बारे में बात करते हुए तुषार ने कहा, "हमें नहीं पता था कि लकी जैसा एक मूक कैरेक्टर इतना लोकप्रिय हो जाएगा क्योंकि 'गरम मसाला', 'हंगामा' या 'हेरा फेरी' जैसी कई कॉमेडी फिल्में थीं जिनमें बहुत सारे डायलॉग्स और पंचलाइन्स थीं तो हमेें नहीं पता था कि दर्शक इस कॉमेडी को किस तरह से लेंगे।" तुषार ने बताया, "थियेटर आर्टिस्ट ने यह आइडिया था कि साइन लैग्वेंज के बजाय लकी आवाज का इस्तेमाल करे।"
तुषार ने अपने बेटे लक्ष्य के बारे में भी की बात
जब तुषार से पूछा गया कि क्या उनके बेटे लक्ष्य ने उनकी कोई 'गोलमाल' देखी है तो इसके रिप्लाई में उन्होंने कहा, "नहीं वह अभी कोई भी फिल्म देखने के लिए काफी छोटा है। लेकिन उसे कार्टून और एनिमेटेड शोज देखने का शौक है।" तुषार ने इस पर आगे कहा, "मैंने उसे अब तक कोई भी फिल्म नहीं दिखाई है क्योंकि मुझे लगता है कि वह अभी यह सब समझ पाने के लिए काफी छोटा है।"
'गोलमाल 2' है फेवरिट
इस दौरान तुषार ने यह भी बताया कि 'गोलमाल 2' उनकी फेवरेट फिल्म है। लेकिन उनके लिए पहले भाग की शूटिंग काफी कठिन थी। लोगों को हंसाने के लिए कॉमिक टाइमिंग परफेक्ट होनी चाहिए जोकि काफी चैलेंचिग था।
निश्चित रूप से बनेगा इसका पांचवा भाग
इस दौरान तुषार से यह भी पूछा गया कि 'गोलमाल' का पांचवा भाग कब आने वाला है। इसके जवाब पर अभिनेता ने कहा, "अभी मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता, इसका जवाब रोहित ही दे सकते हैं। निश्चित रूप से इसका पांचवा भाग बनने वाला है, लेकिन यह किस साल बनेगा इस बारे में नहीं पता है।" बता दें कि 'गोलमाल अगेन' और 'गोलमाल 3' ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
साल 2017 में आई थी 'गोलमाल अगेन'
'गोलमाल' फ्रैंचाइजी की बात करें तो इसका पहला भाग 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' में अजय देवगन, रिमी सेन, परेश रावल, अरशद वारसी और तुषार कपूर अहम किरदार में थे। इसका दूसरा भाग 'गोलमाल रिटर्न्स' नाम से आया था। इसमें अजय, तुषार के साथ करीना कपूर भी दिखाई दीं थी। 'गोलमाल 3' में अजय, तुषार, अरशद और करीना के साथ मिथुन चक्रवर्ती भी थे। 'गोलमाल अगेन' साल 2017 में आई थी। इसमें अजय के अलावा परिणीति चोपड़ा और प्रकाश राज थे।