ऑस्कर 2022 के लिए 14 भारतीय फिल्में शॉर्टलिस्ट, 'शेरनी' और 'सरदार उधम' भी शामिल
पिछले दो साल से भले ही थिएटर बंद रहे, लेकिन बॉलीवुड में अच्छी फिल्मों के प्रोडक्शन में कोई कमी नहीं रही। इस बीच कई फिल्में आईं, जिनकी कहानी और विषय ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। हाल ही में 94वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए 14 भारतीय फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया। खास बात यह है कि हिंदी फिल्मों में विद्या बालन की 'शेरनी' और विक्की कौशल की 'सरदार उधम' ने अपनी जगह बनाई है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
भारत से 14 फिल्मों का हुआ चयन
भारत की ओर से ऑस्कर एंट्री के लिए चयन प्रक्रिया कोलकाता में हुई। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के 15 सदस्यों की जूरी ने ऑस्कर में भारत की प्रविष्टि के लिए 14 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है। फिल्मों में मलयालम फिल्म 'नायटू', तमिल फिल्म 'मंडेला', गुजराती फिल्म 'शेलो शो', असमिया फिल्म 'ब्रिज' और हिंदी फिल्मों में 'शेरनी' व 'सरदार उधम' शामिल हैं। अब जूरी इन फिल्मों को देखेगी और सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री का चयन करेगी।
27 मार्च, 2022 को होगा ऑस्कर पुरस्कार समारोह का आयोजन
बता दें कि 2022 में ऑस्कर 27 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। याद दिला दें कि ऑस्कर समारोह का आयोजन पहले 27 फरवरी, 2022 को होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे एक महीने आगे टाल दिया गया। नियमों के बदलाव के कारण उन फिल्मों को भी पुरस्कार समारोह में शिरकत करने का मौका मिलेगा, जो थिएटर में नहीं, बल्कि ऑनलाइन रिलीज की गईं।
बीते साल भारत से मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' थी ऑस्कर की दौड़ में शामिल
पिछले साल जोस पेलिसरी के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' को ऑस्कर भेजा गया था। हालांकि, फिल्म ऑस्कर जूरी की फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सकी थी। 'जल्लीकट्टू' एक सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है, जिसमें दो लड़कियों के बीच घनिष्ठ मित्रता के बारे में बताया गया है। यह फिल्म दुनियाभर के 18 फिल्म समारोहों में दिखाई जा चुकी है। ऑस्कर के लिए जाने से पहले इस फिल्म ने देश-विदेश में कई पुरस्कार अपने नाम किए थे।
OTT पर रिलीज हुई हैं 'शेरनी' और 'सरदार उधम'
अमित मसुरकर के निर्देशन में बनी 'शेरनी' में विद्या बालन फॉरेस्ट ऑफिसर के तौर पर नजर आई हैं। यह फिल्म इस साल 21 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी। दूसरी तरफ 'सरदार उधम' के निर्देशक शूजित सरकार हैं। फिल्म में विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए एक ब्रिटिश अधिकारी को गोली मार दी थी। फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।