ऑस्कर की रेस में शामिल हुई विद्या बालन की 'नटखट', अभिनेत्री ने जताई खुशी
एकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) जीतना किसी भी कलाकार या फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। पूरी दुनिया के मेकर्स सालभर अपनी फिल्मों को इस तरह तैयार करते हैं कि उन्हें ऑस्कर मिल सके। लेकिन इस अवॉर्ड के लिए नामांकन पाना भी बेहद मुश्किल होता है। हालांकि, इस बार ऑस्कर 2021 के लिए बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' नॉमिनेट हुई है। इस बात की जानकारी फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी RSVP ने सोशल मीडिया पर दी है।
निर्माता ने किया ऐलान
रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस RSVP ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'हमने 'नटखट' दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने और यह मैसेज देने के लिए बनाई है कि बदलाव अपने घर से ही शुरू होता है। फिल्म के ऑस्कर 2021 की शॉर्ट फिल्म कैटेगरी की रेस में शामिल होने पर गर्व है।' इसके बाद से मेकर्स और विद्या बालन को सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही है।
देखिए RSVP का ट्वीट
विद्या बालन ने जाहिर की खुशी
अब विद्या ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, "एक साल बहुत अशांत रहा और ऐसे में हमारी फिल्म का ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छा लगा। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इसने मुझे अभिनेत्री और निर्माता बनने का मौका दिया।" वहीं, फिल्म के डायरेक्टर शान व्यास ने कहा, "फिल्म के ऑस्कर की रेस में शामिल होने से बेहद खुश हूं। अगर यह शॉर्टलिस्ट हुई तो लोगों में हमारे सिनेमा के प्रति दिलचस्पी और बढ़ेगी।"
जानिए कैसी फिल्म की कहानी
33 मिनट की इस फिल्म की कहानी मां और बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें मां (विद्या बालन) देखती है कि उसका स्कूल जाने वाला बेटा सोनू परिवार के दूसरे पुरुषों की तरह महिलाओं के प्रति गलत नजर और अपमान की भावना रखता है। फिल्म में विद्या ने एक हाउस वाइफ का किरदार निभाया था। जिसके परिवार में केवल मर्दों की ही बात मानी जाती है। इस फिल्म से विद्या ने निर्माता के तौर पर डेब्यू किया था।
इन समारोहों में भी हो चुकी है स्क्रीनिंग
गौरतलब है कि 'नटखट' को कोरोना काल में भी कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में वर्चुअली दिखाया गया है। इसकी स्क्रीनिंग ट्रिबेका के वी आर वन: अब ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट, लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल और साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल ऑरलैंडो जैसे समारोह में हो चुकी है। इसके अलावा यह फिल्म जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड और बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है।