विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' का टीजर हुआ रिलीज, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री विद्या बालन पिछले काफी समय से फिल्म 'शेरनी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी हर फिल्म का दर्शकों को इंतजार रहता है क्योंकि विद्या की एक्टिंग देखने के लिए दर्शक हमेशा से उत्साहित रहे हैं।
अब उनकी फिल्म 'शेरनी' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसके बाद उनकी इस फिल्म को लेकर भी प्रशंसक उतावले हो गए हैं।
विद्या ने भी टीजर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर।
पसंद
प्रशंसकों ने फिल्म के टीजर को दी हरी झंडी
विद्या के फैंस करीब एक साल से 'शेरनी' का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए निर्माताओं ने जल्दी इसकी एक झलक साझा करने का फैसला किया।
टीजर की शुरुआत एक घने जंगल से होती है, जिसमें विद्या कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि 'जंगल कितना भी घना क्यों ना हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ लेती है।
फैंस को यह टीजर बेहद पसंद आ रहा है। टीजर में जानकारी दी गई है कि फिल्म का ट्रेलर 2 जून को रिलीज होगा।
किरदार
फिल्म में वन अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी विद्या
इस फिल्म में विद्या एक वन अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। टीजर में भी उनका यह अवतार देखने लायक है। फिल्म में विद्या दर्शकों को एक वन अधिकारी की यात्रा दिखाएंगी, जो मानव-पशु संघर्ष की दुनिया में संतुलन के लिए प्रयास करती हैं।
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और अमित मसूरकर द्वारा निर्मित इस फिल्म में शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे।
उपलब्धि
बीते साले विद्या की फिल्म 'शकुंतला देवी' ने बनाया था ये रिकॉर्ड
पिछले साल विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी गईं फिल्मों में दूसरे नंबर पर थी।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' के बाद अगर कोई फिल्म सबसे ज्यादा बार देखी गई, वो 'शकुंतला देवी' थी। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
इस फिल्म के जरिए विद्या ने अदाकारी की एक और लंबी लकीर खींच दी थी। महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की कहानी को उन्होंने बखूबी पर्दे पर पेश किया था।
चर्चा
इन दो फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं विद्या
चर्चा है कि विद्या 'तुम्हारी सुलु' के निर्माताओं तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर के साथ दोबारा काम करेंगी। दोनों विद्या को फिर साथ लाने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में थे। अब उन्होंने एक स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है, जो विद्या को बेहद पसंद आई है।
इसके अलावा विद्या निर्माता विक्रम मल्होत्रा की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगी। फिल्म के निर्देशन की बागडोर सुरेश त्रिवेणी संभालेंगे, जिन्होंने विद्या को लेकर फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का निर्देशन किया था।