Page Loader
'सरदार उधम' को IMDb पर मिली 9.2 रेटिंग, विक्की बोले- आपने तो उधम मचा दिया
अभिनेता विक्की कौशल

'सरदार उधम' को IMDb पर मिली 9.2 रेटिंग, विक्की बोले- आपने तो उधम मचा दिया

Oct 18, 2021
06:01 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्की कौशल हाल ही में फिल्म 'सरदार उधम' में नजर आए। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। जहां विक्की के प्रशंसकों ने उनकी इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया है, वहीं, कुछ फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की आलोचना भी की है। बहरहाल, इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) पर तो 'सरदार उधम सिंह' को 9.2 रेटिंग मिली है, जिससे फिल्म के हीरो विक्की कौशल की खुशी का ठिकाना नहीं है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

खुशी

विक्की ने साझा किया रैंकिंग का पोस्टर

फिल्म को IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है। यह रेटिंग अभी 7,300 से अधिक वोटों पर आधारित है। वोट बढ़ने के साथ फिल्म की रेटिंग में बदलाव की उम्मीद है। विक्की ने खुद अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी है। उन्होंने रैंकिंग का पोस्टर साझा कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, '9.2 आप सबने तो उधम मचा दिया है। इतना प्यार देने के लिए सभी का दिल से शुक्रिया।' 'सरदार उधम' 16 अक्टूबर को रिलीज हुई है।

आभार

विक्की ने शूजित सरकार का किया धन्यवाद

विक्की ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे उस समय में ले जाने और उधम सिंह से मिलाने वाले शूजित सरकार सर का धन्यवाद। एक ऐसा अनुभव, जिसने मुझसे बहुत कुछ लिया और बदले में बहुत कुछ दिया।' उन्होंने लिखा, 'यह उन दो दोस्तों के लिए है, जिन्हें आप हमेशा जिंदा रखना चाहते हैं उधम सिंह और इरफान खान।' दरअसल, इस फिल्म को इरफान करने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों की वजह से उन्होंने मना कर दिया था।

एक्टिंग

अभिनय की कसौटी पर कितने खरे उतरे विक्की?

कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म के लिए विक्की को अवॉर्ड मिलना चाहिए तो कुछ का कहना है कि उन्होंने भारतीय क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की भूमिका के साथ न्याय नहीं किया। सरदार उधम में विक्की के अलावा अमोल पाराशर, बनिता संधू, शॉन स्कॉट, स्टीफेन होगेन, क्रिस्टी एवर्टन संग कई भारतीय और विदेशी कलाकारों ने भी काम किया है। 'सरदार उधम सिंह' मुख्य रूप से अमृतसर के 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बदले की कहानी है।

फिल्में

विक्की की ये फिल्में हैं लाइन में

विक्की निर्देशक शशांक खैतान की फिल्म 'मिस्टर लेले' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। वह भारत के महान युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' का हिस्सा हैं। फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में वह मानुषी छिल्लर के साथ काम कर रहे हैं। विक्की फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें विक्की के साथ अभिनेत्री सारा अली खान नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं।