आर्यन खान ड्रग्स मामला: शाहरुख और अनन्या पांडे के घर पहुंची NCB की टीम
क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन सलाखों के पीछे हैं। खान परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख दे दी है, वहीं इसी बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जांच अधिकारी शाहरुख के घर मन्नत पहुंचे हैं। अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर भी NCB की टीम पहुंची है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
अनन्या पांडे के घर पर भी NCB का छापा
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के घर भी NCB ने छापा मारा है। यह रेड मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर की गई है। मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि NCB की यह रेड आर्यन खान ड्रग मामले से जुड़ी हुई हो सकती है। बता दें कि अनन्या, आर्यन खान की अच्छी दोस्त रही हैं। खबर है कि NCB इस मामले में अनन्या से आज दोपहर 2 बजे पूछताछ करेगी।
जिस एक्ट्रेस की चैट सामने आई, क्या वह अनन्या?
क्रूज ड्रग पार्टी केस में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट भी NCB को मिली थी। चैट में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी चैट को आधार बनाकर NCB की एक टीम अनन्या पांडे के बांद्रा स्थित घर में जांच के लिए पहुंची और चार से पांच घंटे की जांच के बाद निकल गई। NCB की टीम अपने साथ अनन्या के घर से कुछ सामान भी लेकर गई है।
बॉम्बे हाई कोर्ट में 26 अक्टूबर को होगी आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई
बीते दिन NDPS कोर्ट में आर्यन समेत अन्य आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो गई थी। इसके बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई ने बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन की जमानत के लिए याचिका दायर की, लेकिन अब कोर्ट ने सुनवाई के लिए उन्हें 26 अक्टूबर की तारीख दी है यानी आर्यन को जेल में पांच दिन और बिताने होंगे। बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा 26 अक्टूबर की तारीख देने के बाद NCB एक्शन में आ गई है।
NCB ने 3 अक्टूबर को किया था आर्यन खान को गिरफ्तार
NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था। NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए। 3 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।