
क्या साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म में हो गई सलमान खान की एंट्री?
क्या है खबर?
पिछले दिनों यह चर्चा जोरों पर थी कि सलमान खान ने हिट मलयालम फिल्म 'लूसिफर' के तेलुगु रीमेक का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।
हालांकि, अब जो खबर आ रही है, उससे सलमान के फैंस बेशक खुश हो जाएंगे। सुनने में आ रहा है कि सलमान ने अपने दोस्त चिरंजीवी की इस फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी है।
फिल्म में वह मेहमान नहीं, बल्कि एक खास भूमिका निभाएंगे।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
चिंरजीवी के साथ एक्शन सीक्वेंस करते दिखेंगे सलमान
पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान ने 'लूसिफर' का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। उन्होंने फिल्म क्यों ठुकराई, इसकी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई थी। हालांकि, अब यह खबर अफवाह साबित हुई है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने फिल्म के लिए ना नहीं कहा है। वह इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में चिरंजीवी और सलमान का एक लंबा और शानदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा। सलमान फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
दोस्ती
खास है चिरंजीवी और सलमान का याराना
सलमान और चिरंजीवी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों के बीच एक बेहद खास बॉन्डिंग है। चिरंजीवी के साथ सलमान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।
चिरंजीवी और सलमान को पहले कभी किसी फिल्म में साथ नहीं देखा गया। ऐसे में इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
एक इंटरव्यू में चिरंजीवी ने कहा था कि सलमान के साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है।
जानकारी
2019 में आई पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी 'लूसिफर'
'लूसिफर' के निर्देशक मोहन राजा हैं। जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। यह इसी नाम से 2019 में बनी हिट मलयालम फिल्म का रीमेक है।
एनवी प्रसाद और कोनिडेला प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। अभिनेता सत्यदेव भी इसमें एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।
पिछले साल 16 दिसंबर को मोहन राजा ने फिल्म का ऐलान किया था। 'लूसिफर' एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान
सलमान जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वह शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का भी हिस्सा हैं।
सलमान 'रेस 4' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में भी सलमान एक खास भूमिका में हैं। सलमान सुपरहिट फिल्म सीरीज 'दबंग' के चौथे पार्ट 'दबंग 4' में भी नजर आएंगे।