Page Loader
'दबंग 4' के साथ चुलबुल पांडे बनकर लौटेंगे सलमान, खुद किया कुबूल
'दबंग 4' के साथ चुलबुल पांडे बनकर लौटेंगे सलमान

'दबंग 4' के साथ चुलबुल पांडे बनकर लौटेंगे सलमान, खुद किया कुबूल

Jul 23, 2021
10:56 pm

क्या है खबर?

सलमान खान ने अपनी हिट एक्शन फ्रेंचाइजी 'दबंग' के चौथे पार्ट की ओर इशारा कर दिया है। उन्होंने भले ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा ना की हो, लेकिन सलमान ने अपने भाई अरबाज खान के शो में यह पुष्टि कर दी है कि वह 'दबंग 4' लेकर आ रहे हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक फिल्म को लेकर बेसब्र हो गए हैं। शो में क्या बोले सलमान, आइए जानते हैं।

हिंट

फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं सलमान

अरबाज खान ने अपने शो में सलमान से रैपिड फायर सेशन के दौरान पूछा कि वह 'दबंग' सीरीज की कौन सी फिल्म चुनेंगे। पहली, दूसरी, तीसरी या फिर चौथी, तो इस पर तुरंत सलमान ने कहा, 'चौथी फिल्म'। इस पर अरबाज ने कहा कि आपने अभी दंबग 4 पर अपनी मुहर लगा दी है, लेकिन सलमान ने अपने शब्द वापस नहीं लिए। बस फिर क्या था, जब से सलमान ने यह इशारा किया, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

जानकारी

'दबंग' ने बनाया सलमान को चुलबुल पांडे

'दबंग' के साथ सलमान ने इतिहास रचा। पहली बार दर्शकों ने उन्हें एक साथ कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन करते देखा। यही वजह थी कि चुलबुल पांडे के आते ही दर्शकों ने उसके सिर पर बॉक्स ऑफिस किंग का ताज पहना दिया। सलमान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कमाई की थी। यह एक्शन कॉमेडी फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं। इस फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किए थे।

सीक्वल

कैसा था 'दबंग' का दूसरा और तीसरा पार्ट?

2012 में 'दबंग' का सीक्वल 'दबंग 2' बना, जो दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा। फिल्म में एक बार फिर चुलबुल पांडे और रज्जो उर्फ सोनाक्षी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रेम के अलावा अगर सलमान का एक अवतार दर्शकों के दिल पर राज करता था वो था चुलबुल, लेकिन 'दबंग 3' के साथ चुलबुल की वापसी दर्शकों को खुश नहीं कर पाई। इस सीरीज के तीसरे पार्ट ने दर्शकों को निराश कर दिया।

फिल्में

ये हैं सलमान की आने वाली फिल्में

सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वह शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का भी हिस्सा हैं। सलमान फिल्म 'रेस 4' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। वह कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में वापसी कर रहे हैं। आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में भी सलमान खास भूमिका में हैं। वह सुपरहिट तमिल फिल्म 'मास्टर' के हिंदी रीमेक का हिस्सा भी हैं।