'रेस 4' की शूटिंग साल के अंत में होगी शुरू, स्क्रिप्टिंग के बाद फाइनल होगी कास्ट
'रेस' भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी रही है। इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों से दर्शकों का खास जुड़ाव रहा है। इस सीरीज की फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और रोमांच देखने को मिला है। फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म में अभिनेता सलमान खान को मुख्य भूमिका में देखा गया था। काफी समय से 'रेस 4' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। अब खबर है कि 'रेस 4' की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो सकती है।
शिराज अहमद लिख रहे हैं फिल्म की स्क्रिप्ट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रेस 4' के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अभी यह फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। फिल्म की पटकथा को लेखक शिराज अहमद द्वारा लिखा जा रहा है। सूत्र ने बताया, "शिराज जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की अन्य तीन फिल्मों में काम किया है, वह वर्तमान में इसके चौथे भाग पर काम कर रहे हैं। प्रोड्यूसर रमेश तौरानी जल्द ही फिल्म के लिए निर्देशक ढूंढ लेंगे और स्क्रिप्ट फाइनल होने पर ही कास्ट को चुना जाएगा।"
महामारी के हालात पर निर्भर करेगा शूटिंग शेड्यूल
सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग देश में मौजूदा महामारी के हालात पर भी निर्भर करेगा। अभी इसकी जानकारी नहीं है कि 'रेस 3' में दिखने वाले सलमान और 'रेस 1' व 'रेस 2' में नजर आने वाले सैफ अली खान फिल्म के चौथे भाग में नजर आएंगे या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 'रेस 4' में सलमान, सुनील शेट्टी और सैफ नजर आ सकते हैं।
इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों में नजर आए ये कलाकार
इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म के पहले भाग में सैफ, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु और अनिल कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। वहीं, फिल्म के दूसरे भाग में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस और अमीषा पटेल के साथ सैफ और अनिल भी दिखे थे। फिल्म के तीसरे भाग में सलमान, अनिल, जैकलीन, बॉबी देओल और डेजी शाह नजर आई थीं।
'भूत पुलिस' को लेकर चर्चा में हैं प्रोड्यूसर रमेश
रमेश हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सैफ के साथ अर्जुन कपूर, यामी गौतम, जैकलीन लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को पवन कृपलानी ने निर्देशित किया है, जबकि फिल्म का निर्माण रमेश ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, हाल में अर्जुन ने कहा था कि फिल्म थिएटर में ही रिलीज होगी।