फिल्म 'टाइगर 3' के सेट से लीक हुईं सलमान की तस्वीरें, पहचानना मुश्किल
क्या है खबर?
सलमान खान जल्द ही फिल्म 'टाइगर 3' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। यह उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
अब उनकी यह फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में है और हो भी क्यों ना, फिल्म के सेट से सलमान की तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
खास बात यह है कि तस्वीरों में सलमान को देख लोगों की आंखें गच्चा खा गई हैं।
आइए जानते हैं उनकी ये तस्वीरें लीक हुईं कैसे।
पोस्ट
फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर
'टाइगर 3' के सेट से सलमान के एक फैन ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। शूटिंग के दौरान ली गईं इन तस्वीरों में सलमान कार का पीछा करते दिखे हैं।
सलमान फिल्म में एक जासूस की भूमिका में हैं। यह लुक उनके इसी किरदार का एक हिस्सा हो सकता है।
माथे पर सलमान ने लाल रंग का बैंड बांधा हुआ है। लंबे बाल और भूरे रंगे की दाढ़ी-मूछों में सलमान को देख फैंस हैरानी जता रहे हैं।
प्रतिक्रिया
सलमान का लुक देख क्या बोले प्रशंसक?
फैंस को सलमान का यह लुक काफी पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, 'अरे यार! शूट की तस्वीरें लीक करके सलमान का लुक अभी सार्वजनिक क्यों कर रहे हो?'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई का लुक वायरल मत करो, प्लीज डिलीट कर दो। क्यों सारा सस्पेंस खत्म कर रहे हो?'
दूसरे ने लिखा, 'मैं तो पहचान ही नहीं पाया कि ये सलमान खान हैं। गजब!'
शुरुआत
सलमान ने इस साल मार्च में शुरू की थी फिल्म की शूटिंग
सलमान ने इस साल मार्च में मुंबई में 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू की थी। कोरोना महामारी के कारण चार महीनों तक शूटिंग रुक गई थी।
इस हफ्ते की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग रूस में शुरू हुई, जिसके लिए सलमान और कैटरीना विदेश रवाना हुए थे। सलमान फिल्म की शूटिंग अक्टूबर तक खत्म कर भारत वापस आ सकते हैं।
इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। 'टाइगर' सीरीज की पिछली दोनों फिल्में हिट रही थीं।
फिल्में
सलमान की ये फिल्में भी हैं लाइन में
सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वह शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का भी हिस्सा हैं। सलमान 'रेस 4' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।
आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में भी सलमान एक खास भूमिका में हैं। वह सुपरहिट तमिल फिल्म 'मास्टर' के हिंदी रीमेक का हिस्सा भी हैं। सलमान सुपरहिट फिल्म सीरीज 'दबंग' के चौथे पार्ट 'दबंग 4' में भी नजर आएंगे।