
क्या चिरंजीवी के साथ सलमान खान करने जा रहे हैं साउथ इंडियन फिल्मों में डेब्यू?
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'आचार्य' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
अब उनकी इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।
हालांकि, इसी के साथ फिल्म से जुड़ी एक ऐसी जानकारी सामने आई है जिसे जानकार इस फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ जाएगी।
दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं।
रोल
ऐसा होगा सलमान का किरदार
रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में एक खास किरदार को लेकर सलमान खान से संपर्क किया गया है। हालांकि, यह एक कैमियो रोल होगा। जो काफी दमदार होने वाला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने अब तक इसके लिए कोई जवाब नहीं दिया है।
बता दें कि 'आचार्य' सुपरहिट मलयालम फिल्म 'Lucifer' की रीमेक होगी। इस फिल्म में अभिनेता पृथ्वीराज कैमियो में दिखे थे।
अब मेकर्स चाहते हैं इसके रीमके में सलमान खान, पृथ्वीराज वाला किरदार निभाएं।
डेब्यू
पहली बार साउथ फिल्म में दिखेंगे सलमान
अगर सलमान इस फिल्म के लिए हांमी भरते हैं तो यह पहला मौका होगा जब वह किसी दक्षिण भारतीय फिल्म का हिस्सा बनेंगे।
इसके अलावा उन्हें पहली बार चिरंजीवी के साथ पर्दे पर देखा जाएगा।
वैसे बता दें कि ये दोनों ही सितारे काफी अच्छे दोस्त हैं। असल जिंदगी में इन दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है।
ऐसे में सलमान और चिरंजीवी के फैंस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख जरूर करेंगे।
जानकारी
काजल अग्रवाल भी आ सकती हैं नजर
'आचार्य' का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। जो इससे पहले प्रभास की 'साहो' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म में चिरंजीवी के साथ काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में दिख सकती हैं। हालांकि, फिलहाल फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सलमान खान
सलमान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो वह पिछले काफी वक्त से अपने आगामी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी उनकी इस फिल्म फिल्म की शूटिंग भी लॉकडाउन के कारण रुक गई है।
हालात सामान्य होते ही इस पर फिर से काम शुरु होगा।
इसके अलावा उन्हें जल्द ही 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी देखा जाएगा। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।