Page Loader
यूलिया वंतूर ने दिया डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाने का आइडिया- सलमान खान
सलमान को यूलिया वंतूर ने दिया डॉक्यूमेंट्री बनाने का आइडिया?

यूलिया वंतूर ने दिया डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाने का आइडिया- सलमान खान

Dec 01, 2021
01:31 pm

क्या है खबर?

सलमान खान पिछले कुछ समय से अपनी डॉक्यूमेंट्री 'बियॉन्ड द स्टार' को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें सलमान से जुड़े कई राज खुलने वाले हैं। अब हाल ही में सलमान ने अपनी इस डॉक्यूमेंट्री पर बात की और यह खुलासा भी किया कि इसे बनाने का सुझाव उन्हें उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने दिया था। आइए जानते हैं सलमान ने इस पर क्या कुछ कहा।

खुलासा

यूलिया के कॉन्सेप्ट से प्रभावित हुए सलमान

सलमान ने बताया, "मेरी दोस्त और रोमिनियाई एक्ट्रेस यूलिया वंतूर ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'बियॉन्ड द स्टार' का सुझाव मेरे सामने पेश किया था। मुझे भी लगा कि यह एक अच्छा कॉन्सेप्ट है। इसमें मेरे 33 साल के फिल्मी सफर के बारे में बताया जाएगा।" उन्होंने बताया, "इस सीरीज में मैंने जिनके साथ अब तक काम किया है, स्टाफ, दोस्त, सह-कलाकार, निर्देशक, निर्माता, वे इस बारे में बात करेंगे कि मैं पहले कैसा था और अब मैं कैसा हूं?"

शुरुआत

फिल्मों से पहले डॉक्यूमेंट्री का काम किया शुरू

सलमान ने बताया, "यूलिया ने सीरीज के बारे में विज फिल्म्स को बताया और फिर यह आइडिया अप्लॉज एंटरटेनमेंट के पास पहुंचा। इसके बाद इसे अंतिम रूप दिया गया। यह वाकई बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है।" उन्होंने कहा, "पहले मैं अपनी फिल्मों का काम निपटाना चाहता था, लेकिन 'बियॉन्ड द स्टार' के कॉन्सेप्ट से मैं इतना प्रभावित था कि मैंने सबसे पहले इसी पर काम किया।" सलमान ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी।

जानकारी

यूलिया के साथ खास है सलमान का रिश्ता

सलमान भले ही यूलिया के साथ अपनी दोस्ती की दुहाई देते रहें, लेकिन दोनों का रिश्ता जगजाहिर है। वे अक्सर साथ नजर आते हैं। सलमान और यूलिया की पहली मुलाकात डबलिन में 2010 में हुई थी। तभी से उनके बीच मुलाकातों का सिलसिला जारी है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)

रोमानियाई ब्यूटी यूलिया मॉडल, एक्टर और सिंगर हैं। वह सलमान की फिल्म ' ओ तेरी' में आइटम नंबर कर चुकी हैं। यूलिया ने सलमान की फिल्म 'राधे' के लिए गाना 'सिटीमार' भी गाया था। लॉकडाउन के दौरान यूलिया, सलमान के फार्म हाउस में रही थीं।

प्रोडक्शन

सलमान हैं 'बियॉन्ड द स्टार' के सह-निर्माता

सलमान ने विज फिल्म्स और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर 'बियॉन्ड द स्टार' के प्रोडक्शन का काम संभाला है। वह इसके सह-निर्माता हैं। विराफ सरकारी इस ड्राक्यूमेंट्री का निर्देशन कर रहे हैं। इसमें उन सभी लोगों के बारे में बताया जाएगा, जिन्होंने खान को बेहतर अभिनेता बनने में मदद की। डॉक्यूमेंट्री सलमान के करियर के 30 साल से ऊपर के सफर को बताएगी। इसमें सलमान, उनके दोस्त और साथ काम करने वाले निर्देशकों व अभिनेताओं के इंटरव्यू शामिल होंगे।

फिल्में

ये हैं सलमान की आने वाली फिल्में

सलमान फिल्म 'टाइगर 3' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है। वह फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल का भी हिस्सा हैं। इसमें सलमान ट्रिपल रोल करते दिखेंगे। वह साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में काम कर रहे हैं। सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'पठान' में भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।

जानकारी

'टाइगर 3' की शूटिंग से ब्रेक पर है सलमान

सलमान को पिछली बार फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक सिख पुलिसवाले का किरदार निभाया। इन दिनों सलमान इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी वजह से उन्होंने 'टाइगर 3' की शूटिंग से भी ब्रेक लिया हुआ है।