सलमान से शादी पर बोलीं यूलिया वंतूर, कहा- मेरी मां ने भी उठाया था ये सवाल
क्या है खबर?
सुपरस्टार सलमान खान पिछले काफी समय से अपनी खास दोस्त यूलिया वंतूर के साथ अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
हालांकि, दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात नहीं की है।
ऐसे में सलमान के फैंस सिर्फ उनकी शादी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अक्सर लोग उनसे इसे लेकर सवाल करते हुए नजर आते हैं।
वहीं यूलिया वेंतूर से भी अब सलमान से शादी के लेकर सवाल किए जाने लगे हैं।
बॉन्डिंग
शादी से ज्यादा जरूरी है एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताना- यूलिया
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान यूलिया से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही समझदारी से इसका जवाब दिया।
यूलिया ने कहा, "मुझे लगता है कि शादी से ज्यादा जरूरी यह जानना है कि आप एक दूसरे के लिए क्या महसूस करते हैं। या एक दूसरे के साथ कितना समय बिताते हैं। मेरे माता-पिता भी अक्सर मुझसे शादी के प्लान के बारे में पूछते हैं।"
सवाल
जब यूलिया की मां ने किया था उनकी शादी पर सवाल
यूलिया ने बताया, "मैंने एक बार अपनी मां से कहा आप मेरी शादी होते हुए देखना चाहती हैं या मुझे खुश देखना ज्यादा जरूरी है? अगर सिर्फ शादी ही करनी है तो मैं कभी भी कर सकती हूं। कल ही किसी से भी कर लूंगी।"
उन्होंने आगे कहा, "यह आखिरी दिन था जब मेरी मां ने मुझसे शादी को लेकर सवाल किया था। मुझे लगता है एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताना शादी से ज्यादा बेहतर है।"
सराहना
यूलिया ने बांधे सलमान की तारीफों के पुल
यूलिया ने आगे सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत अलग शख्स हैं। उनका व्यक्तित्व बहुत खास है।
उन्होंने कहा, "मैंने आज तक सलमान जैसा इंसान नहीं देखा। वह लोगों की परेशानियां समझते हैं और बिना किसी स्वार्थ के हर किसी की मदद करते हैं।"
यूलिया ने कहा, "सलमान बहुत साधारण और जमीन से जुड़े शख्स हैं। शायद यही कारण है कि लोग उनसे बेहद प्यार करते हैं।"
सबूत
सलमान के साथ फार्म हाउस में हैं यूलिया
देशभर में लॉकडाउन की घोषण होने से पहले से ही सलमान खान पनवेल में स्थित अपने फार्म हाउस में रह रहे हैं। यूलिया भी यहीं उनके साथ रह रही हैं।
इसका सबूत हाल ही में सलमान की एक वीडियो में दिखाई दिया था।
इसमें वह गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपने गोदाम से अनाज निकाल रहे हैं जिसे ट्रक में भरने में उनकी मदद यूलिया ने भी की।
इन दोनों के अलावा जैकलिन फर्नांडिज भी दिखी थीं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सलमान खान शेयर किया वीडियो
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सलमान खान
सलमान खान कुछ वक्त से वह अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग भी लॉकडाउन के कारण रोक दी गई।
इसके बाद उन्हें 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी देखा जाएगा।
इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि वह दक्षिण भारतीय सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म आचार्य में भी एक अहम किरदार में दिख सकते हैं।