
सलमान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज का शीर्षक होगा 'बियॉन्ड द स्टार सलमान खान'
क्या है खबर?
सलमान खान दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। उन्होंने कई यादगार फिल्मों की सौगात दी है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं।
इस साल भी उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। हाल में खबर आई थी कि इस सुपरस्टार अभिनेता पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनने वाली है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि सलमान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज का शीर्षक 'बियॉन्ड द स्टार सलमान खान' रखा गया है।
रिपोर्ट
शुरू हो चुकी है सीरीज की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज का टाइटल 'बियॉन्ड द स्टार सलमान खान' रखा गया है।
सीरीज में मनोरंजन जगत में सलमान की यात्रा को फिल्माया जाएगा। यह डॉक्यूमेंट्री सलमान के सुनहरे सफर को दिखाएगी। सुनने में आ रहा है कि वह इस सीरीज के निर्माण की जिम्मेदारी खुद संभालेंगे।
सीरीज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। OTT प्लेटफॉर्म की एक दिग्गज कंपनी के लिए सीरीज का निर्माण किया जा रहा है।
निर्माण
सीरीज का निर्माण करेंगी ये कंपनियां
इस प्रोजेक्ट का निर्माण सलमान खान फिल्म्स, विज फिल्म्स और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सौजन्य से किया जाएगा।
सुपरस्टार सलमान के करियर में अहम भूमिका निभाने वाले उनके परिवार, सह-कलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं को इसमें फिल्माया जाएगा।
खबरों की मानें तो अभिनेता सलमान ने एक OTT प्लेटफॉर्म के साथ डील साइन कर ली है। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बिग बॉस 15
'बिग बॉस 15' को लेकर चर्चा में हैं सलमान
सलमान 'बिग बॉस 15' को लेकर चर्चा में हैं। खबर आई थी कि वह 'बिग बॉस 15' को होस्ट करने के लिए 350 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। 2 अक्टूबर से नए सीजन का प्रसारण शुरू हो चुका है।
सलमान के शो का थीम जंगल पर आधारित है। सलमान के जुड़े रहने से शो को खूब लोकप्रियता मिली है।
वह काफी समय से इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं। उनका अंदाज भी दर्शकों को पसंद आता है।
वर्कफ्रंट
ये हैं सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में आखिरी बार सलमान नजर आए हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी दिखी हैं।
वह 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं।
'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।