LOADING...
सलमान ने 'अंतिम' के प्रमोशन के लिए 'टाइगर 3' की शूटिंग से लिया ब्रेक
फिल्म ‘अंतिम’ के प्रमोशन में जुटेंगे सलमान खान

सलमान ने 'अंतिम' के प्रमोशन के लिए 'टाइगर 3' की शूटिंग से लिया ब्रेक

Nov 29, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में सलमान फिल्म 'अंतिम' के प्रमोशन को लेकर अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। खबर है कि इसके लिए उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म 'टाइगर 3' से भी ब्रेक ले लिया है। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।

रणनीति

इस पूरे हफ्ते 'अंतिम' का प्रमोशन करेंगे सलमान

पिंकविला के मुताबिक, सलमान रिलीज के बाद प्रचार में अमूमन कम ही शामिल होते हैं, लेकिन उनका मानना है कि महामारी के कारण दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है। सलमान चाहते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखे। लिहाजा उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के लिए 'टाइगर 3' की शूटिंग से एक हफ्ते का ब्रेक ले लिया है। हालांकि, पहले सलमान का ऐसा कोई प्लान नहीं था।

रिपोर्ट

इन शहरों की ओर रुख करेंगे सलमान

रिपोर्ट में कहा गया है कि सलमान ने आज से फिल्म के प्रचार की अपनी यह यात्रा शुरू कर दी है। वह 'अंतिम' के निर्देशक महेश मांजरेकर के साथ सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को अहमदाबाद, चंडीगढ़, इंदौर और हैदराबाद जैसे शहरों की ओर रुख करने वाले हैं। सलमान सिनेमाघरों में जाएंगे और फिल्म देखने आए प्रशंसकों से गुफ्तगू करेंगे। दूसरी ओर आयुष इंदौर में सलमान के साथ जुड़ने से पहले मुंबई, पुणे और राजस्थान में फिल्म का प्रचार करेंगे।

Advertisement

कलेक्शन

18 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है फिल्म

फिल्म 'अंतिम' शुक्रवार यानी 26 नवंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है। हालांकि, फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार को कुछ खास कमाई नहीं की, लेकिन अब फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई की, जिससे थिएटरों में सलमान खान की फिल्म रिलीज होने का अहसास हुआ। तीसरे दिन इस फिल्म ने लगभग 7.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 18 करोड़ रुपये हो गई है।

Advertisement

अभिनय

सलमान और आयुष ने किया प्रभावित

फैंस के साथ-साथ समीक्षकों ने भी 'अंतिम' को पैसा वसूल बताया है। सलमान के अभिनय पर जहां लोगों ने सीटियां बजाई हैं, वहीं आयुष शर्मा के एक्शन दृश्यों पर भी दर्शक तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए हैं। इसके अलावा अभिनेत्री महिमा मकवाना का काम भी लोगों को पसंद आया है। फिल्म में सलमान एक सिख पुलिस वाले के किरदार में हैं, जबकि आयुष गैंगस्टर बने हैं। 'अंतिम' मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है।

जानकारी

पिछले कुछ महीनों से 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहे सलमान

सलमान पिछले कुछ महीनों से 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन एक हफ्ते के लिए उन्होंने शूट से छुट्टी ले ली है। इस फिल्म में सलमान संग कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आएंगे। 'टाइगर' सीरीज की पिछली दोनों फिल्में हिट रही थीं।

Advertisement