'नो एंट्री' के सीक्वल में ट्रिपल रोल में दिखेंगे सलमान, अनिल और फरदीन खान
क्या है खबर?
फरदीन खान को काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मों में नहीं देखा गया है। फरवरी में खबर आई थी कि वह अनीस बज्मी की फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल से बॉलीवुड में वापसी करेंगे।
इस फिल्म का शीर्षक 'नो एंट्री में एंट्री' रखा गया है। अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म में फरदीन के साथ-साथ सलमान खान और अनिल कपूर भी ट्रिपल रोल में नजर आएंगे।
'नो एंट्री' में भी ये तीनों कलाकार दिखे थे।
रिपोर्ट
फिल्म में नजर आएंगी नौ हिरोइनें
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नो एंट्री में एंट्री' में सलमान, अनिल और फरदीन ट्रिपल रोल में अपना जलवा बिखेरेंगे।
एक सूत्र ने कहा, "अनीस भाई की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है। इस बार नौ गुना अधिक मजा आने वाला है क्योंकि सलमान, अनिल और फरदीन की तिकड़ी की ट्रिपल रोल में वापसी होगी। इसलिए इस फिल्म में नौ हीरोइनें भी नजर आएंगी। इसमें काफी बड़े कलाकरों की टुकड़ी है, जिसे बॉलीवुड में पहले नहीं देखा गया है।"
कहानी
तीन पतियों के इर्दगिर्द घूमेगी कहानी
सूत्र ने आगे बताया कि इस फिल्म की कहानी तीन पतियों के इर्दगिर्द घूमेगी, जो अपनी सीमाओं से परे जाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान उनके जीवन में आने वाले फन और मस्ती को भी दिखाया जाएगा।
अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या ऑरिजनल फिल्म की हिरोइन लारा दत्ता, ईशा देओल, और सेलिना जेटली सीक्वल में नजर आती हैं या नहीं।
मेकर्स फिल्म के लिए नौ अभिनेत्रियों की तलाश में जुटे हैं।
शूटिंग
फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की है उम्मीद
मेकर्स ऑरिजनल फिल्म की हिरोइन लारा, ईशा और सेलिना से बातचीत में लगे हैं।
टी-सीरीज के भूषण कुमार और 'कबीर सिंह' को प्रोड्यूस करने वाले मुराद खेतानी ने मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करने का फैसला किया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।
अनीस ने बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा करने में उन्हें एक साल का समय लगा। उन्होंने बताया था कि यह स्क्रिप्ट अभी तक की उनकी सबसे शानदार स्क्रिप्ट है।
ट्रांसफॉर्मेशन
फिल्म के लिए फरदीन ने कम किया अपना वजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में भूमिका को लेकर फरदीन ने अपना वजन कम किया है। फिल्म के हिसाब से उन्होंने अपने गेटअप में बदलाव लाया है।
2005 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' में फरदीन ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 'नो एंट्री' के सीक्वल को लेकर उपनी उत्सुकता व्यक्त की थी।
उन्हें आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
ऑरिजनल फिल्म
'नो एंट्री' ने बॉक्स ऑफिस पर की थी अच्छी कमाई
फिल्म 'नो इंट्री' फरदीन के करियर की एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 79.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
बोनी कपूर ने इस फिल्म का निर्माण किया था, जबकि फिल्म का निर्देशन अनीस ने किया था। फिल्म में फरदीन ने अपने कॉमिक अभिनय से सभी को प्रभावित किया था।
फिल्म में सलमान ने लव गुरु का किरदार निभाया था, जिसकी सलाह मानने पर अनिल और फरदीन मुसीबत में फंस जाते हैं।
जानकारी
2002 में आई तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन' की रीमेक थी 'नो एंट्री'
'नो एंट्री' 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन' की रीमेक थी। 2016 में इस फिल्म को बंगाली में रीमेक किया गया था। इसमें अनिल के किरदार को जिशु सेनगुप्ता ने निभाया था। सलमान वाले किरदार में देव अधिकारी दिखे थे।