सलमान खान की 'राधे' के चार गानों में दो गाने यूलिया वंतूर ने गाए
सलमान खान हाल में फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को OTT प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो सलमान की इस फिल्म के चार गानों में से दो गाने रोमानिया की मॉडल यूलिया वंतूर ने गाए हैं। अभी तक इस फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं।
हाल में रिलीज हुई 'सीटी मार' को यूलिया ने गाया
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के दोनों गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म के कुल चार गाने में से दो गानों को यूलिया ने अपनी आवाज दी है। सूत्र ने कहा, "फिल्म 'राधे' में कुल चार गाने हैं, जिसमें से दो गाने यूलिया ने गाए हैं। फिल्म का सॉन्ग 'सीटी मार' को कमाल खान और यूलिया ने मिलकर गाया है। वहीं, सॉन्ग 'जूम जूम' को एश किंग और यूलिया ने अपनी आवाज दी है।"
'सीटी मार' में दिखा सलमान और दिशा का दिलचस्प लुक
फिल्म का पहला गाना 'सीटी मार' सलमान और दिशा पटानी पर फिल्माया गया है। यह गाना अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े के हिट सॉन्ग 'सीटी मार' का रीएक्रिएटेड वर्जन है। सलमान इस गाने में अपने पुराने अंदाज में दिखे हैं। सलमान के शानदार स्टेप्स और दिशा के डांस ने फैंस को प्रभावित किया है। सलमान और दिशा की केमिस्ट्री को इस गाने में काफी पसंद किया गया है। गाने को यूट्यूब पर सात करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
'दिल दे दिया' में जैकलीन के साथ थिरकते दिखे सलमान
सलमान और जैकलीन फर्नांडीस पर फिल्माया गाना 'दिल दे दिया' हाल में रिलीज हुई है। जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर गाने को करीब तीन करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस गाने की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। इसमें जैकलीन और सलमान का लुक शानदार लग रहा है। 'राधे' का अगला सॉन्ग 'जूम जूम' कुछ दिनों में रिलीज होने वाला है। फिल्म 'राधे' के लिए ये दूसरा गाना होगा जिसे यूलिया ने गाया है।
'ओ तेरी' में सलमान के साथ आइटम सॉन्ग में दिखी थीं यूलिया
यूलिया फिल्म 'ओ तेरी' में सलमान के साथ एक आइटम सॉन्ग में दिखी थीं। फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्हें अच्छी-खासी रकम मिली थी। मीडिया में सलमान और यूलिया के डेटिंग की खबरें भी सामने आई थीं।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
सलमान ने हाल में फिल्म 'राधे' का पोस्टर जारी करके ऐलान किया था कि वह ईद के मौके पर ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। दिशा फिल्म में जैकी की बहन का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में जैकलीन एक आइटम नंबर पर थिरकती दिखेंगी। फिल्म के प्रोडक्शन का काम सोहेल खान, सलमान और अतुल अग्निहोत्री ने मिलकर किया है।