
फिल्म 'बच्चन पांडे' में कैसे किरदार में नजर आएंगी कृति सैनन?
क्या है खबर?
कृति सैनन पिछली बार फिल्म 'मिमी' में नजर आई थीं। हालांकि, उनकी इस फिल्म ने खास कमाई नहीं की, लेकिन कृति को उनके काम के लिए काफी सराहा गया।
आने वाले दिनों में कृति कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। 'बच्चन पांडे' उन्हीं में से एक है। अब उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए डबिंग शुरू कर दी है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है।
आइए जानते हैं कृति ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
पोस्ट
मायरा के किरदार में बेहद खुश नजर आईं कृति
कृति फिल्म में मायरा नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक पत्रकार हैं। अब उन्होंने अपनी इस भूमिका की एक झलक साझा कर प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ा दिया है।
कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्होंने डबिंग शुरू कर दी है। तस्वीर में कृति मुस्कुरा रही हैं।
उन्होंने लिखा, 'बच्चन पांडे। यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है। साजिद नाडियाडवाला सर के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म है।'
कहानी
फिल्म में दिखेगा कृति और अक्षय कुमार का मिलन
अक्षय कुमार अभिनीत 'बच्चन पांडे' में कृति अहम भूमिका में दिखेंगी। वह इसमें एक ऐसी पत्रकार का किरदार निभाएंगी, जो फिल्ममेकर बनना चाहती हैं।
दूसरी तरफ अक्षय को गैंगस्टर के किरदार में देखा जाने वाला है, जो अभिनेता बनने की इच्छा रखता है। फिल्म में इन दोनों किरदारों के मिलने की कहानी को दिखाया जाएगा।
'बच्चन पांडे' 2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'Jigarthanda' की हिन्दी रीमेक है। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म होगी, जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
जानकारी
अरशद वारसी और जैकलीन भी हैं 'बच्चन पांडे' का हिस्सा
फिल्म में अरशद वारसी ने भी अहम किरदार निभाया है। वह इसमें अक्षय के टपोरी दोस्त के किरदार में नजर आएंगे।
फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज भी दिखाई देंगी। वह साजिद नाडियाडवाला और अक्षय के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं।
बता दें कि यह फिल्म पहले मई, 2020 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म पर काम तय समय के अनुसार खत्म ही नहीं हो पाया।
फिल्में
इन फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं कृति
कृति, प्रभास अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' में दिखाई देंगी। उन्हें वरुण धवन के साथ फिल्म 'भेड़िया' में देखा जाएगा।
राजकुमार राव संग फिल्म 'हम दो हमारे दों' में कृति अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। उनकी यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
कृति, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं। वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपत' में भी काम कर रही हैं। कृति हॉलीवुड फिल्म 'किल बिल' के हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकती हैं।