
प्रभास अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' में शामिल हुए सनी सिंह और कृति सेनन
क्या है खबर?
आजकल पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों में दर्शक काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। इसके मद्देनजर निर्माता इन पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं।
प्रभास की 'आदिपुरुष' एक ऐसी ही फिल्म है, जिसमें अभिनेता प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म में सनी सिंह और कृति सेनन को शामिल किया गया है। आज सुबह निर्माताओं ने फिल्म की फाइनल कास्ट की घोषणा कर दी है।
भूमिका
फिल्म में भूमिका को लेकर उत्साहित हैं कृति
ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म में कृति को प्रभास के अपोजिट मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
वहीं, फिल्म में सनी प्रभास के छोटे भाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस प्रकार वह फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका को पर्दे पर निभाते नजर आएंगे।
कृति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म में शामिल होने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'एक नई यात्रा शुरू होती है। यह हमारे लिए बहुत खास है।'
जानकारी
सैफ रावण और कृति सीता की भूमिका में दिखेंगी
प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दोनों कलाकारों को फिल्म में शामिल होने पर स्वागत किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'कृति और सनी का 'आदिपुरुष' परिवार में स्वागत है।'
खबरों की मानें तो सनी ने पिछले महीने ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी।
कृति फिल्म में प्रभास के अपोजिट सीता के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते हुए दिखेंगे।
फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
प्रभास ने किया दोनों कलाकारों का स्वागत
Welcoming @kritisanon and @mesunnysingh to the #Adipurush family.#Prabhas @omraut #SaifAliKhan #BhushanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @RETROPHILES1 pic.twitter.com/151qOGWjjf
— Prabhas (@PrabhasRaju) March 12, 2021
बयान
फिल्म के लिए कृति हमारी स्वाभाविक पसंद थीं- निर्देशक
फिल्म की कास्टिंग को लेकर निर्देशक ओम ने कहा, "जब मैं फिल्म में फीमेल लीड के लिए कास्टिंग कर रहा था तो मुझे ऐसी अभिनेत्री की तलाश थी, जिसका न केवल स्क्रीन पर प्रजेंस अच्छा हो बल्कि वो अच्छी कलाकार भी हो। फिल्म के लिए कृति हमारी स्वाभाविक पसंद थीं।"
उन्होंने आगे कहा कि सनी एक महान कलाकार हैं और उन्हें भरोसा है कि वह अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित करने में सफल होंगे।
जानकारी
फिल्म में राम के जीवन का एक भाग दिखाया जाएगा
फिल्म के निर्देशक ओम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म में राम कथा का संपूर्ण वर्णन संभव नहीं है। इसलिए इसमें राम के जीवन का एक हिस्सा दिखाया जाएगा।
मेगाबजट
3D में बनेगी यह मेगाबजट फिल्म
भूषण कुमार, ओम, प्रसाद सुतार और राजेश नायर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
फिल्म 3D फॉर्मेट में बनेगी, जिसे पांच अलग-अलग भाषाओं हिन्दी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए अंग्रेजी भाषा के साथ कई अन्य भाषाओं में डब की जाने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को लगभग 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है।