
अक्षय कुमार ने किया 'बच्चन पांडे' की रिलीज का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
क्या है खबर?
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार लंबे वक्त से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं। पिछले कुछ समय से केवल फिल्म के पोस्टर्स ही जारी किए जा रहे हैं, जो दर्शकों के बीच इसके लिए और उत्सुकता बढ़ा रहे हैं।
अब आखिरकार अक्षय ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है।
रिलीज डेट
26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
इस पोस्टर में अक्षय का लुक काफी खतरनाक दिख रहा है। इसमें वह एक नकली आंख के साथ नजर आ रहे हैं। गले में उन्होंने कुछ भारी-भरकम चेन भी पहन रखी है। वहीं, उनके चेहरे पर काफी गुस्सा दिख रहा है।
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'इसका एक लुक ही काफी है। 'बच्चन पांडे' 26 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'
स्टार कास्ट
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
गौरतलब है कि इस फिल्म में अक्षय को एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते देखा जाएगा। उनके अलावा इसमें अरशद वारसी ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है। वह अक्षय के टपोरी दोस्त के रोल में नजर आएंगे।
यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म होगी। फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आने वाली हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।
जानकारी
जैसलमेर में चल रही है फिल्म की शूटिंग
गौरतलब है अक्षय कुमार की यह फिल्म पहले मई 2020 में ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म पर काम तय समय के अनुसार खत्म ही नहीं हो पाया। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में चल रही है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अक्षय कुमार
अक्षय को इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त अभिनेता माना जाता है। इस समय उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं। पिछले लंबे वक्त से अक्षय, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
इसके बाद वह 'बेल बॉटम' में दिखेंगे जो सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।
इसके अलावा खिलाड़ी कुमार 'पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'राम सेतू' और 'अतरंगी रे' को लेकर भी चर्चा में हैं।