राजकुमार और कृति अभिनीत फिल्म 'हम दो हमारे दो' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
राजकुमार राव और कृति सेनन बॉलीवुड के शानदार कलाकार हैं। दोनों कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के दम पर एक अलग पहचान बनाई है।
राजकुमार और कृति काफी समय से अपनी फिल्म 'हम दो हमारे दो' को लेकर चर्चा में रहे हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो फिल्म 'हम दो हमारे दो' सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है।
रिपोर्ट
हालिया रिलीज हुई फिल्में नहीं वसूल सकीं अपनी लागत- सूत्र
पीपिंगमून की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजकुमार और कृति की फिल्म 'हम दो हमारे दो' स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
एक सूत्र ने कहा, "दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में जाने के लिए तैयार नहीं हैं। 'बेल बॉटम', 'चेहरे' और 'थलाइवी' जैसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, लेकिन ये फिल्में अपनी लागत भी नहीं वसूल सकीं। इन फिल्मों का प्रदर्शन भी उत्साहजनक नहीं रहा है।"
डिजिटल रिलीज
डिजिटल रिलीज के अलावा नहीं बचा कोई विकल्प
सूत्र ने कहा कि जब तक महाराष्ट्र में सिनेमाघर नहीं खुल जाते, तब तक फिल्मों को रिलीज करना आत्मघाती कदम होगा। इससे फिल्मों की कमाई पर असर पड़ सकता है।
सूत्र की मानें तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रोड्यूसर्स के पास फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
निर्माता दिनेश विजान और महावीर जैन ने साथ मिलकर इस कॉमेडी फिल्म का निर्माण किया है।
सूचना
थिएट्रिकल रिलीज का इंतजार नहीं करना चाहते प्रोड्यूसर दिनेश
कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर दिनेश अपनी इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने के लिए इंतजार करने के मूड में नहीं हैं। 'लूडो' और 'छलांग' के बाद 'हम दो हमारे दो' OTT के लिए राजकुमार की तीसरी फिल्म होगी।
वहीं, कृति की यह दूसरी फिल्म होगी जो OTT पर रिलीज होगी। इससे पहले उनकी फिल्म 'मिमी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
इसमें पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आए थे।
जानकारी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी एक युवा विवाहित जोड़े के इर्दगिर्द घूमती है। यह कपल अपने जीवन के खालीपन को भरने के लिए माता-पिता को गोद लेने का अनोखा फैसला करता है।
जानकारी
परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी आएंगे नजर
राजकुमार और कृति के अलावा फिल्म में परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को अभिषेक जैन ने निर्देशित किया है।
अभिषेक गुजराती फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म होगी।
इससे पहले राजकुमार और कृति 'बरेली की बर्फी और 'राब्ता' में साथ काम कर चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने उनके अभिनय को काफी सराहा गया था और फिल्में भी सफल हुई थीं।