अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिज
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज को इन दिनों कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं। अब खबर आई है कि वह अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' का भी हिस्सा बन गई हैं। फिल्म में उन्हें लेकर आधिकारिक तौर भी पुष्टि हो चुकी है। जैकलीन अब साजिद नाडियाडवाला के साथ फिर से काम काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसके अलावा उन्होंने अक्षय के साथ भी दोबारा काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है।
एक बार फिर अक्षय के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं जैकलीन
हाल ही में जैकलीन ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, "जब मैंने नाडियाड (साजिद नाडियाडवाला) के लिए 'हाउसफुल' में 'धन्नो' गाना किया तब मैं इंडस्ट्री में नई थी। हमारी दोस्ती तब से मजबूत होती चली गई। मैं उनके साथ हमारी आठवीं फिल्म 'बच्चन पांडे' में फिर से काम करने के लिए तैयार हूं।" जैकलीन ने आगे कहा, "अक्षय के साथ काम करना हमेशा एक क्रेजी राइड जैसा रहा है। मुझे यकीन है हम फिर से कोई धमाका करेंगे।"
अरशद वारसी भी बने फिल्म का हिस्सा
जैकलीन के अलावा हाल ही में फिल्म में अरशद वारसी की भी एंट्री हुई है। उन्हें भी इसमें एक अहम किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। यह पहला मौका है जब अरशद और अक्षय किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। जबकि जैकलीन की बात करें तो उन्हें अक्षय के साथ कई फिल्मों में देखा जा चुका है। इससे पहले अक्षय की 'हाउसफुल' की कुछ फ्रेंचाइजी रही हैं, इसके बाद ये दोनों 'ब्रदर्स' और 'ढिशूम' में भी दिखे।
कृति सेनन और अक्षय कुमार निभाएंगे लीड रोल
फिल्म में कृति सेनन भी मुख्य किरदार में दिखेंगी। वह इसमें एक ऐसी पत्रकार का किरदार निभाएंगी जो फिल्ममेकर बनना चाहती हैं। जबकि अक्षय को गैंगस्टर के किरदार में देखा जाने वाला है। जो अभिनेता बनने की इच्छा रखता है। फिल्म में इन दोनों के मिलने की कहानी को दिखाया जाएगा। 'बच्चन पांडे' 2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'Jigarthanda' की हिन्दी रीमेक है। इसकी शूटिंग 2021, जनवरी में शुरू होने वाली है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं जैकलीन
जैकलीन के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें इसी साल मई में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मिसेज सीरीयल किलर' में देखा गया था। फिलहाल जैकलीन की झोली में 'बच्चन पांडे' के अलावा कई फिल्में हैं। उन्हें जल्द ही सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की फिल्म 'भूत पुलिस', साजिद नाडियाडवाला की ही 'किक 2', जॉन अब्राहम के साथ 'अटैक' और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही 'सर्कस' में भी देखा जाने वाला है।