
कार्तिक व कृति अभिनीत 'अला वैकुंठपुरमलो' की रीमेक में तब्बू का किरदार निभाएंगी मनीषा कोइराला
क्या है खबर?
बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों के निर्माण पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। काफी समय से तेलुगु की सुपरहिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिन्दी रीमेक को लेकर चर्चा चल रही है।
हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म की हिन्दी रीमेक में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
अब जानकारी सामने आ रही है कि 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिन्दी रीमेक में तब्बू का किरदार मनीषा कोइराला निभाएंगी।
रिपोर्ट
पूजा हेगड़े का किरदार निभाएंगी कृति
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑरिजनल तेलुगु फिल्म में तब्बू जिस किरदार में नजर आई थीं, उस किरदार को इसकी हिन्दी रीमेक में दिग्गज अभिनेत्री मनीषा अदा करेंगी।
एक सूत्र ने बताया, "कृति को ऑरिजनल फिल्म के पूजा हेगड़े के किरदार के लिए चुना गया है। हालांकि, मेकर्स इस बात पर विचार कर रहे थे कि फिल्म में कार्तिक की मां की भूमिका निभाने के लिए किससे संपर्क किया जाए।"
जानकारी
फिल्म में कार्तिक की मां की भूमिका में दिखेंगी मनीषा
सूत्र ने बताया कि शुरुआत में फिल्म की टीम रीमेक में तब्बू को लेने पर विचार कर रही थी, लेकिन वह और कार्तिक पहले से ही फिल्म 'भूल भुलैया 2' में साथ काम कर चुके हैं।
इसके कारण मेकर्स को फिल्म के लिए किसी और अभिनेत्री को अप्रोच करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि तब्बू के किरदार को अदा करने के लिए मनीषा को फाइनल कर लिया गया है। वह फिल्म में कार्तिक की मां की भूमिका में दिखेंगी।
सूचना
कार्तिक और कृति की केमिस्ट्री फिर देखने को मिलेगी
खबरों की मानें तो मनीषा की कास्टिंग को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।
इस फिल्म को 2022 में त्योहारों के अवसर पर रिलीज किया जा सकता है। 'अला वैकुंठपुरमलो' में साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
कृति और कार्तिक इससे पहले 'लुका छिपी' में साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में इन दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री फिर से देखने को मिलेगी।
कहानी
'अला वैकुंठपुरमलो' की ऐसी है कहानी
त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' ने रिलीज होकर बड़ा धमाका किया था।
फिल्म की कहानी अल्लू के किरदार बंटू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लगातार अपने पिता द्वारा तिरस्कृत होते हुए बड़ा होता है और अपने असली माता पिता की खोज में लगा रहता है।
अंत में बंटू को पता चल जाता है कि उसके असली पिता एक बहुत बड़े व्यापारी हैं, जो वैकुंठपुरमलो नाम के एक आलीशान घर में रह रहे होते हैं।