
'किल बिल' का हिंदी रीमेक ला रहे अनुराग कश्यप, इस अभिनेत्री की हो सकती है एंट्री
क्या है खबर?
हॉलीवुड की मशहूर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किल बिल' के हिंदी रीमेक को लेकर सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई है।
अनुराग कश्यप ने इसका निर्देशन करने के लिए कमर कस ली है। निखिल द्विवेदी ने काफी समय पहले हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए थे।
बॉलीवुड गलियारों में फिल्म की मुख्य हीरोइन को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम था और अब इसके लिए अभिनेत्री का चयन हो गया है
आइए जानते हैं कौन होगी 'किल बिल' के हिंदी रीमेक की हीरोइन।
रिपोर्ट
कृति सैनन ने कर दी फिल्म के लिए हां
पिंकविला के मुताबिक निखिल द्विवेदी फिल्म के निर्माता हैं, वहीं, अनुराग पर फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी है।
दोनों लॉकडाउन के दौरान फिल्म की कहानी पर काम कर रहे थे और अब उन्होंने फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।
फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका के लिए कृति सैनन से संपर्क किया गया है। कृति ने इसके लिए हां कर दी है। वह जल्द ही फिल्म साइन करेंगी। कृति के अलावा दो अन्य अभिनेत्रियां भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी।
जानकारी
कृति के करियर की पहली एक्शन पैक्ड फिल्म
अगर बात बन गई तो यह कृति के करियर की पहली फुलऑन एक्शन फिल्म होगी। अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए उन्हें अलग-अलग तरह के एक्शन की ट्रेनिंग लेनी होगी।
'किल बिल' में हॉलीवुड एक्ट्रेस उमा थुर्मन ने शानदार एक्शन और तलवारबाजी से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया था।
ऐसे में बेशक हिंदी रीमेक में कृति की तुलना उमा से की जाएगी और दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरने के लिए उन्हें जी-तोड़ मेहनत करनी होगी।
धमाका
'किल बिल' ने दुनियाभर में मचाया था धमाल
मशहूर निर्देशक क्वेंटिन टैरेंटिनो की फिल्म सीरीज 'किल बिल 2003 में आई थी। इसमें उमा थुर्मन ने एक घातक महिला फाइटर का किरदार निभाया है।
जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इसने ना केवल अमेरिका, बल्कि दुनियाभर में धमाल मचाया था। वैश्विक स्तर पर फिल्म के पहले भाग की सफलता को देख इसका दूसरा पार्ट बनाया गया।
पहले पार्ट की तरह ये पार्ट भी सुपरहिट रहा। फिल्म का पहला पार्ट 2003 में और दूसरा पार्ट 2004 में आया था।
फिल्में
कृति की ये फिल्में हैं कतार में
कृति 'हम दो हमारे दो' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं।
वह दिनेश विजान की फिल्म 'मिमी' में नजर आएंगी। इसमें कृति एक सरोगेट मदर की भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
कृति अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपत' में भी काम कर रही हैं। वह वरुण धवन के साथ फिल्म 'भेड़िया' और फिल्म 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।