
जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछली बार फिल्म 'देवरा' में नजर आए थे। भले ही हमेशा की तरह इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब एनटीआर जल्द ही 'सालार' के निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब एनटीआर और प्रशांस की फिल्म पर बड़ा अपडेट आया है। आइए जानें फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।
शूटिंग
रखा गया फिल्म का ये नाम
जूनियर 22 अप्रैल, 2025 से प्रशांस की फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स कर रहा है।
यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर और प्रशांत की फिल्म का नाम 'ड्रैगन' रखा गया है।
यह फिल्म ठीक एक साल बाद यानी 9 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#NTRNeel is entering its most explosive phase 💥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 9, 2025
Man of Masses @Tarak9999 steps into the destructive soil from April 22nd ❤️🔥❤️🔥#PrashanthNeel @MythriOfficial @NTRArtsOfficial @NTRNeelFilm pic.twitter.com/z7hsCkhOY0