Page Loader
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ठुकराया 'बिग बॉस', बोले- इससे बढ़िया तो पागलखाने में भर्ती हो जाऊं
कुणाल कामरा ने ये कहकर ठुकरा दिया 'बिग बॉस'

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ठुकराया 'बिग बॉस', बोले- इससे बढ़िया तो पागलखाने में भर्ती हो जाऊं

Apr 09, 2025
12:13 pm

क्या है खबर?

कॉमेडियन कुणाल कामरा पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी की है, वह खूब चर्चा में हैं। विवादों के बाद कुणाल को टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'बिग बॉस' के अगले सीजन का प्रस्ताव मिल गया, जिसे कुणाल ने ठुकरा दिया है और एक ऐसा जवाब दिया है, जिससे उनके प्रशंसक पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गए हैं।

 ऑफर

कुणाल को मिले शो के प्रस्ताव में क्या लिखा था?

कुणाल ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें 'बिग बॉस' के प्रस्ताव का जिक्र था। इसके मुताबिक, कुणाल के पास एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा था, 'मैं बिग बॉस के आगामी सीजन की कास्टिंग देख रहा हूं। आपका नाम निर्माताओं के दिमाग में आया है। यह आपकी रडार पर नहीं होगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये दर्शकों का दिल जीतने का जबरदस्त प्लेटफॉर्म है। आपको क्या लगता है? क्या इस बारे में हमें बात करनी चाहिए?'

जवाब

कॉमेडियन ने दिया ये जवाब

इस ऑफर के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने जवाब में सिर्फ इतना लिखा है कि इससे बेहतर है कि वो मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती हो जाएं। कुणाल ने स्क्रीनशॉट की स्टोरी सलमान खान की फिल्म 'राधे' का गाने के साथ साझा की। सोशल मीडिया पर कुणाल के एक फैन ने लिखा, 'ऐसे पड़ता है तमाचा। हाहाहा मजा आ गया भाई।' एक लिखते हैं, 'इसे कहते हैं लात मारना। जोरदार, जबरदस्त।' एक ने लिखा, 'ये हुई न बात।'

कटाक्ष

क्या कुणाल ने लिया सलमान से पंगा?

सलमान खान लंबे समय से 'बिग बॉस' की मेजबानी करते आ रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने सलमान से पंगा लिया है। इससे पहले कुणाल ने एक शो में सलमान पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया था। उन्होंने सलमान के काला हिरण मामले पर तंज कसा था। कुणाल ने अभिनेता के हिट एंड रन केस का भी मजाक उड़ाया था। कॉमेडियन ने कहा था कि वह सलमान से डरते नहीं हैं।

विवाद

क्यों विवादों में हैं कुणाल?

बता दें कि कुणाल ने हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी। उन्होंने मुंबई के खार स्थित एक कॉमेडी शो में पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहते हुए उन पर फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने की पैरोडी बनाकर गाई थी। इस कविता के वायरल होने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने उक्त स्टूडियो में जाकर जमकर तोड़फोड़ की। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे।